U19 Women World Cup 2023 में इतिहास रचकर शेफाली वर्मा हुई भावुक, विजेता बनने के बाद जानें क्यों निकलें आंसू

shafali verma captain
Twitter @mufaddal_vohra
रितिका कमठान । Jan 30, 2023 1:11PM
भारत की अंडर 19 महिला टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खिताब जीत लिया है। बेहद युवा इस टीम की कमान संभाल रही शेफाली वर्मा खुद इस जीत के बाद काफी भावुक हो गई। शेफाली ने ट्रॉफी जीतकर देश को शानदार तोहफा दिया है।

भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। इस जीत के लिए भारतीय टीम को 69 रनों की जरुरत थी जो देश की बेटियों ने आसानी से चेज कर बना लिए और विश्व कप पर कब्जा कर लिया। इस जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा काफी भावुक हो गई।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बातचीत करते हुए शेफाली वर्मा काफी भावुक नजर आई। मैच के बाद वो काफी देर तक अपने आंसूओं को काबू में नहीं कर सकी। यहां तक उन्होंने काफी बड़ा बयान भी दिया है। अंडर 19 विश्व कप खिताब में जीत हासिल करने के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि सभी लड़कियों ने प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे का साथ भी दिया। ये अद्भुत और अविश्वसनीय है। पूरी टीम ने एक दूसरे का समर्थन किया है। हमने खेल से दिखाया कि हम कप जीतने के लिए आए हैं और लड़कियों के कारण ही हम यहां है। इस जीत के लिए शेफाली ने सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान शेफाली काफी भावुक दिखी।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने हमें शानदार टीम दी थी, जिसके लिए धन्यवाद। कप जीतने के लिए हम वास्तव में खुश हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए श्वेता सहरावत की तारीफ की है। श्वेता सहरावत ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने योजनाओं का पालन किया है। अर्चना, सौम्या और कई खिलाड़ियों ने भी दमदार खेल दिखाया है। बता दें कि अब भारतीय महिला टीम को अगले महीने भारतीय सीनियर महिला टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसका आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाना है।

शेफाली वर्मा ने इस जीत से एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। विश्व कप जीतने से एक दिन पहले अपने जन्मदिन पर उन्होंने कहा था कि ट्रॉफी जितने के बाद ही उन्हें अपने जन्मदिन का तोहफा मिलेगा जो कि सच भी हुआ। बता दें कि ये पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम क्रिकेट विश्व कप में जीत हासिल कर सकी है। महिला टी20 विश्व कप 2020 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में ऋषा और शेफाली वर्मा ने भी हिस्सा लिया था।

अन्य न्यूज़