Srilanka के खिलाफ मैच के बाद इस खिलाड़ी को मिला Best Fielder का खिताब, Sachin Tendulkar ने टीम इंडिया से की बात

shreyas
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है। मैच में श्रेयस अय्यर ने फिर से कमाल किया और 82 रनों की शानदार पारी खेली। बल्ले से धमाका करने के साथ ही श्रेयस ने फील्डिंग भी शानदार की है।

भारतीय टीम का आईसीसी विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दो नवंबर को श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने इस विश्व कप की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इस विश्व कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से मात दी और लगातार सातवीं जीत दर्ज की है।

इस मैच में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है। मैच में श्रेयस अय्यर ने फिर से कमाल किया और 82 रनों की शानदार पारी खेली। बल्ले से धमाका करने के साथ ही श्रेयस ने फील्डिंग भी शानदार की है। उन्होंने मैच में दो विकेट चटकाए। बता दें कि इस मैच के बाद बेस्ट फील्डिंग का मेडल भी श्रेयस अय्यर को मिला है। इस बार जो फील्डिंग कोच ने घोषणा की है वो बेहद खास अंदाज में की। इस बार खुद सचिन तेंदुलकर ने आकर मेडल विनर का नाम सभी टीम के खिलाड़ियों को बताया है।

इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच ने रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर द्वारा की गई फील्डिंग को शानदार बताया और उनकी तारीफ की है। वही फील्डिंग मेडल की घोषणा करने के लिए सभी खिलाड़ियों को टीवी देखने के लिए कहा गया। उसके बाद टीवी पर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो चला जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और पूरी टीम की जमकर तारीफ की। भारतीय टीम से रूबरू होते हुए सचिन ने एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। वीडियो चैट में उन्होंने श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का खिताब भी दिया। इस बार श्रेयस को केएल राहुल ने मेडल पहनाया।

बता दें कि इधर भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में एक नई परंपरा की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को मेडल दिया जाता है। यह मेडल रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जीत चुके हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों से मात दी। भारतीय टीम के सामने श्रीलंका मैच 55 रन पर सिमट गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़