Vijay Hazare Trophy में Shreyas Iyer की दमदार वापसी, चोटिल Shardul Thakur की जगह बने Mumbai के कप्तान

Shreyas Iyer
ANI
अंकित सिंह । Jan 5 2026 3:10PM

चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए मुंबई का कप्तान बनाया गया है। अक्टूबर में लगी चोट के बाद यह अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी है, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में चयन के कारण उनका नॉकआउट खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस ने शार्दुल ठाकुर की जगह ली है, जो चोट के कारण इस प्रमुख घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सोमवार को जारी एक बयान में एसोसिएशन ने कहा कि एमसीए को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Ashes Test: Joe Root ने रचा इतिहास, Ricky Ponting की बराबरी, अब सिर्फ Kallis और Sachin आगे

इस बीच, 6 और 8 जनवरी को लीग चरण के शेष दो मैचों में मुंबई की कप्तानी अय्यर करेंगे। हालांकि, वीएचटी नॉकआउट में उनकी भागीदारी निश्चित नहीं है क्योंकि अय्यर को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। भारतीय टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अय्यर की भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि वीएचटी नॉकआउट 12 से 18 जनवरी तक होंगे।

यदि अय्यर को बीसीसीआई की मेडिकल टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में खेलने की अनुमति मिल जाती है, तो वे वीएचटी नॉकआउट में नहीं खेल पाएंगे। तब मुंबई को एक अलग कप्तान नियुक्त करना होगा। एमसीए सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा, "स्थिति स्पष्ट होने पर हम निर्णय लेंगे। श्रेयस शेष दो लीग मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।" अय्यर पिछले साल अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान तिल्ली में चोट लगने के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। कैच लेने की कोशिश में उसे भयानक चोट लग गई।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026 से बाहर हुए Mustafizur Rahman, सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश टीम ने भारत आने से किया इनकार

वीएचटी में होने वाले ये मैच चोट के बाद अय्यर के पहले प्रतिस्पर्धी मुकाबले होंगे। मुंबई फिलहाल ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर है और अगले दौर में पहुंचने की अच्छी स्थिति में है। वे अपने शेष लीग मैच मंगलवार (6 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश और 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ खेलेंगे। ये दोनों मैच जयपुर में खेले जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़