जल्द दुल्हनिया बनेंगी स्मृति मंधाना, शादी को लेकर मंगेतर पलाश मुच्छल ने दिया ये जवाब

Smriti Mandhana
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 19 2025 12:33PM

दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 025 में होने वाले मैच से पहले उनके मंगेतर पलाथ मुच्छल ने एक बड़ खुलासा किया है। शनिवार को इंदौर में मीडिया से मुखाबित होते हुए पलाथ ने कहा कि, वह (स्मृति मंधाना) जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी। उनके इस बयान के बाद ये खबर पूरी तरह से फैल गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप 025 में होने वाले मैच से पहले उनके मंगेतर पलाश मुच्छल ने एक बड़ खुलासा किया है। शनिवार को इंदौर में मीडिया से मुखाबित होते हुए पलाश ने कहा कि, वह (स्मृति मंधाना) जल्दी इंदौर की बहू बनेंगी। उनके इस बयान के बाद ये खबर पूरी तरह से फैल गई है। 

भारती महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने के बाद से ही स्मृति मंधाना को नेशनल क्रश की उपाधि मिल गई थी। उनके खेल के साथ उनके लुक और सुदंरता के भी चर्चा हर जगह थे। वहीं पिछले साल से कई बार लगातार उनको और पलाश मुच्छल को एक साथ देखा जा रहा था। वहीं अब पलाश के बयान के बाद उनका रिलेशनशिप कन्फर्म हो गया है। 

अगर पलाश की बात करें तो  1995 में इंदौर में जन्में पलाश पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उनका परिवार भी वहीं रहता है। अब वह एक फिल्म बना रहे हैं राजू बाजे वाला। वह इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंदौर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़