IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर भड़का ये दिग्गज, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 11 2025 5:44PM

सौरव गांगुली ने टेस्ट टीम में अय्यर की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए थे और पिछले एक साल में उनके बेहतरीन प्रदर्सन का जिक्र किया था। गांगुली ने कहा कि अय्यर ने शॉर्ट बॉल की अपनी कमजोरी पर भी काम किया है और दबाव में रन बनाने के लिए उनकी तारीफ की है।

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड में है जहां उसे 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का पहले ही ऐलान हो चुका था लेकिन इस स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। इस पर अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर के चयन ना होने पर सवाल उठाए हैं। अय्यर पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं।

गांगुली ने टेस्ट टीम में अय्यर की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए थे और पिछले एक साल में उनके बेहतरीन प्रदर्सन का जिक्र किया था। गांगुली ने कहा कि अय्यर ने शॉर्ट बॉल की अपनी कमजोरी पर भी काम किया है और दबाव में रन बनाने के लिए उनकी तारीफ की है। 

रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में गांगुली ने कहा कि, पिछले एक साल में अय्यर का खेल सर्वश्रेष्ठ रहा है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से बाहर रखा गया। वह अब दबाव में रन बना रहे हैं जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहे हैं। हालांकि, टेस्ट अलग है लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में शामिल करना चाहता था ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकते हैं। 

फिलहाल, अभी तक अय्यर ने अपने टेस्ट करियर में 14 मैच खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 36.86 की औसत और 63.01 की स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 50 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी दर्ज है। श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार 2024 में टेस्ट मैच खेला था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया था। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने मुंबई के लिए सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए थे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़