टेस्ट क्रिकेट में वर्कलोड जैसे बहाने... सुनील गावस्कर ने हेड कोच गौतम गंभीर को लगाई फटकार

Sunil gavaskar and gautam gambhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 5 2025 2:29PM

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हर एक मैच खेला और कुल 23 विकेट अपने नाम किए। जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे। उन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी की, जो भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रहा।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भारत और इंग्लैंड के बीच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को 6 रनों से अपने नाम किया। वहीं इस मुकाबले को जीतने में सिराज ने अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद मोहम्मद सिराज की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सिराज की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कोच गंभीर को जमकर फटकार भी लगाई।

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हर एक मैच खेला और कुल 23 विकेट अपने नाम किए। जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा थे। उन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी की, जो भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रहा।

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट टके और कुल 9 विकेट लेकर भारत को 6 रन से जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन ने सुनील गावस्कर को भी प्रभावित किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर को भी जमकर लताड़ लगाई है।

गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, सिराज ने दिखा दिया कि वर्कलोड जैसी बातें सिर्फ मानसिक स्तर की होती हैं। असल में अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो दर्द या थका जैसी चीजें मायने नहीं रखती। वो लगातार 5 टेस्ट खेले, 6-7 ओवर के स्पेल फेंके, क्योंकि कप्तान को जरूरत थी और देश को उनसे उम्मीद थी। ये है असली समर्पण।

गावस्कर ने इशारों-इशारों में कोच गंभीर को याद दिलाया कि भारतीय सैनिक भी सरहद पर बिना शिकायत के खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि, क्या आपने कभी बॉर्डर पर जवान को ठंड या दर्द की शिकायत करते सुना है? वो असली जान देने के लिए खड़े रहते हैं। वैसे ही जब आप भारत के लिए खेल हे हैं तो चोटें और थकावट छोटी बात है। ये गर्व की बात है कि आप 140 करोड़ लोगों में से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हालांकि, गावस्कर ने ये भी साफ किया कि उनका ये बयान जसप्रीत बुमराह के लिए नहीं था। बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों से आराम दिया गया था, लेकिन वह किसी वर्कलोड रोटेशन के कारण नहीं बल्कि पुरानी चोट से उबरने के कारण से था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़