सुनील गावस्कर की रोहित और बाबर को चेतावनी, कहा- 'वे एशिया कप जीत चुके हैं, रहना होगा सावधान'

Sunil gavaskar warned rohit sharma and babar azam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2023 3:50PM

पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि, एशिया कप में हम भारत-पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हैं। लेकिन ये मत भूलिए कि श्रीलंका भी वहां है और वे एशिया कप जीत चुके हैं।

इस बार के एशिया कप के सीजन में भारतीय टीम रोहित शर्मी की अगुवाई में पिछली हार को भुलाकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं। जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में और अन्य मुकाबले श्रीलंका में होने हैं। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को श्रीलंकाई टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। 

दरअसल, पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का कहना है कि, एशिया कप में हम भारत-पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हैं। लेकिन ये मत भूलिए कि श्रीलंका भी वहां है और वे एशिया कप जीत चुके हैं। इन तीन देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता हमेशा कुछ खास होती है। विशेष रूप से श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं भारत ने सात बार एशिया कप जीता है। 

एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें तीन-तीन के ग्रुप में रखा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप 'ए' में हैं। जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी  में हैं। टीमें ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप की टीम के साथ एक बार भिड़ेंगी और दो-दो मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर चार में जाएंगी। जहां हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ना है। फिर सुपर चार की टॉप दो टीमें 17 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। 

वहीं गावस्कर ने अपनी पसंदीदा टीम को चुनने से इनकार किया है। साथ ही कहा है कि, केवल भारत के प्रदर्शन के बारे में चिंतित हूं। उन्होंने कहा, "मुझे केवल भारत में दिलचस्पी है। मुझे दूसरों के सेमीफाइनल में पहुंचने की चिंता नहीं है।" खिलाड़ियों के कार्यभार के प्रबंधन के सवाल पर गावस्कर ने कहा कि हर व्यक्ति अपने शरीर को सबसे अच्छे से जानता और समझता है। उन्होंने आगे कहा कि, उस खिलाड़ी को आराम देना जरूरी है जिसे अपने शरीर की परेशानी का पता होता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़