T20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, डेविड वार्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंंस ने 2-2 विकेट चटकाए। इस दौरान स्टार्क ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि कमिंस थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दुबई। आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 154 रन ही बना पाई। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरोन फिंच के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। 

इसे भी पढ़ें: 52 साल पुराने नस्लीय जिन्न को जगाना नहीं चाहते डिकॉक, घुटने के बल बैठने के लिए हुए तैयार, बोले- मेरी सौतेली मां अश्वेत है 

तेज गेंदबाजों ने दिखाया जलबा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंंस ने 2-2 विकेट चटकाए। इस दौरान स्टार्क ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि कमिंस थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं एडम जम्पा ने भी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर 3 की इकोनमी से 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

स्टोइनिस ने फिनिश किया मुकाबला

श्रीलंका के तेज गेंदबाज शनाका ने विपक्षी खिलाड़ी डेविड वार्नर का विकेट चटकाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। जबकि स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन की पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, हार्दिक पांड्या ने नेट पर की गेंदबाजी 

साझेदारी बनाने में नकामयाब हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंका के कुसल परेरा और चरिथ असलंका ने 35-35 रन की पारियों खेली। इसके अलावा टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हुए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा शनाका को छोड़ दिया जाए तो बाकी के खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़