T20 World Cup 2022: फैंस के लिए बुरी खबर! इस वजह से रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

T20 World Cup
creative common
अभिनय आकाश । Oct 16 2022 2:01PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच मेलबर्न का मजा खराब हो सकता है। उस दिन मेलबर्न में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड वॉर ऑफ क्रिकेट का मैच खराब हो सकता है।

वर्तमान में सभी क्रिकेट प्रेमी उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं। वो दिन अगले रविवार का है, यानी 23 अक्टूबर को क्रिकेट के मैदान पर महायुद्ध होगा। वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। लेकिन फैंस को निराशा हासिल हो सकती है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बारिश है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच मेलबर्न का मजा खराब हो सकता है। उस दिन मेलबर्न में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड वॉर ऑफ क्रिकेट का मैच खराब हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कमाल, 7वीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

IND vs PAK मैच से पहले बुरी खबर

वेदर फोरकास्ट एजेंसी के मुताबिक 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के 3 राज्यों में बारिश होगी। इस बार भी मौसम सर्द रहेगा। मेलबर्न में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट AccuWeather के मुताबिक 23 अक्टूबर की सुबह मेलबर्न में बारिश की संभावना है। इसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसी तरह 22 अक्टूबर को होने वाले मैच से एक दिन पहले बादल छाए रहेंगे। दोपहर में भारी बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं पूरा दिन बारिश से भरा रह सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी

वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कई जवाब दिए। साथ ही रोहित ने इस बात के संकेत दिए हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी। रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय हो गई है। मैंने उन खिलाड़ियों को बता दिया है जो खेलने जा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़