रोनाल्डो की राह पर चले डेविड वार्नर! प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हटायी कोका कोला की बोतलें, बाद में रखी वापस

Warner
रेनू तिवारी । Oct 29 2021 12:01PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दुबई में चल रहे टी20 विश्व कप के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा ही रिएक्शन दिया था। डेविड वार्नर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को कुछ देर के लिए हटा दिया।

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 विश्व कप मैच में 7 विकेट से मिली जीत के बाद, कोका-कोला की बोटल को लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते दिखायी दिए।  हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल के यूरो 2020 ओपनर के प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में, रोनाल्डो ने इवेंट के दौरान टेबल पर प्रदर्शित कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था, दो बोतलें पकड़कर कहा था- "पानी पी लो।" बाद में यह बताया गया कि इस घटना के बाद कोका कोला के शेयरों में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कंपनी को 5.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। कोका कोला ने बाद में एक बयान जारी कर कहा था, "हर कोई अपनी पेय वरीयताओं का हकदार है" और हर किसी के "स्वाद और ज़रूरतें" अलग-अलग होती हैं। गुरुवार को वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट की जीत के बाद वही हरकतें करते हुए कहा, "अगर यह क्रिस्टियानो के लिए काफी अच्छा है, तो यह मेरे लिए काफी अच्छा है।"

डेविड वार्नर ने टेबल से हटायी  कोका-कोला की बोतल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने दुबई में चल रहे टी20 विश्व कप के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा ही रिएक्शन दिया था। डेविड वार्नर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को कुछ देर के लिए हटा दिया। आस्ट्रेलिया की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत के नायक वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन शुरू होने से कुछ देर पहले अपने आगे रखी ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ की दोनों बोतलों को उठाया और मुस्कराते हुए कहा, ‘‘क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं। हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है।’’ उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, ‘‘अगर यह क्रिस्टियानो के लिये अच्छा है तो मेरे लिये भी अच्छा है। यह सही है।’’ हालांकि, क्रिकेटर को जल्द ही इसे अपनी मूल स्थिति में वापस लाने के लिए कहा गया।

इसे भी पढ़ें: 52 साल पुराने नस्लीय जिन्न को जगाना नहीं चाहते डिकॉक, घुटने के बल बैठने के लिए हुए तैयार, बोले- मेरी सौतेली मां अश्वेत है

 

शानदार फॉर्म में फिर लौटे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर 

वार्नर ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों में 65 रनों की तेज अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप कराया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वॉर्नर ने जीत के बाद संवाददाताओं से कहा आज रात, मुझे स्पष्ट रूप से नए सिरे से शुरुआत करनी थी। उन्होंने कहा, 'हर कोई मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहा था, जिसे मैंने दोहराया था कि मुझे इस बात की चिंता नहीं थी। यह वहां से बाहर जाने और अच्छी शुरुआत करने के बारे में था। हम बस यही करने की कोशिश कर रहे हैं, गेंदबाजों पर दबाव बनाएं। उन्होंने वहां बीच में बाहर निकलना और विकेटों के बीच दौड़ते हुए कुछ समय बिताना बहुत अच्छा था। इस तरह की छोटी-छोटी बातों से आपका दिमाग चकरा जाता है। जाहिर तौर पर पिछले छह से 12 महीनों में हमने इतना क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए मैं अक्सर ऐसी परिस्थितियों में नहीं रहा। यह सिर्फ अपने लिए रन बनाने के बारे में नहीं है, यह हमें अच्छी शुरुआत दिलाने के बारे में है और हम ऐसा करने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें: जब अफगानिस्तान के कप्तान बोले- भाई, जल्दी पूछ लो 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चले वार्नर  

रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था और रिपोर्टों के अनुसार इससे इस कंपनी को चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। वार्नर का बोतलों को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है लेकिन इसके नतीजों का अभी पता नहीं चला है। फिटनेस को प्राथमिकता देने वाले रोनाल्डो ने पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ यूरो कप के पहले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में अपने आगे रखी कोका कोला की बोतलों को हटा दिया था। इस 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने पानी की बोतल उठाकर पुर्तगाली में कहा, ‘‘एग्वा’’ जिससे यह लगा कि वह लोगों से ‘सॉफ्ट ड्रिंक्स’ के बजाय पानी को प्राथमिकता देने का आग्रह कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़