जब अफगानिस्तान के कप्तान बोले- भाई, जल्दी पूछ लो 5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत का श्रेय अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों तथा स्पिनरों को दिया और उम्मीद जतायी कि आगे भी उनकी टीम ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी।
खिलाड़ियों के लिए हर सवाल का जवाब अंग्रेजी में दे पाना सबसे मुश्किल काम है। ताजा उदाहरण देखें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को इस स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, टी-20 विश्वकप में एक प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी बैठे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अंग्रेजी पत्रकार भी थे। अंग्रेजी पत्रकारों को देखते ही मोहम्मद नबी ने कहा कि यह तो सबसे मुश्किल काम है, कसम से। इसके बाद उन्होंने मॉडरेटर से पूछते हुए कहा कि अब कितने सवाल करते हैं। मॉडरेटर से जवाब मिलने पर मोहम्मद नबी ने यह भी कहा कि अब 5 मिनट में मेरे इंग्लिश खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पाक के खिलाफ भारत की हार पर बोले राकेश टिकैत, मोदी सरकार ने हराया मैच ताकि हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा हो
मोहम्मद नबी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई मींस भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखकर लोग लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। इसे तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। कई लोग तो मोहम्मद नबी की तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि नबी ने इमानदारी से सब कुछ स्वीकार किया।
इसे भी पढ़ें: विदेशी नहीं बल्कि भारतीय होगा टीम इंडिया का नया कोच, रेस में यह तीन खिलाड़ी सबसे आगे
उम्मीद है आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे: नबी
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत का श्रेय अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों तथा स्पिनरों को दिया और उम्मीद जतायी कि आगे भी उनकी टीम ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाये और फिर मुजीब उर रहमान के पांच और राशिद खान के चार विकेट की मदद से स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर समेट दिया। नबी ने मैच के बाद कहा कि यह हमारी रणनीति थी। पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलायी और फिर रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की।
अन्य न्यूज़