पोंटिंग के साथ बात करना बड़ी उपलब्धि होगी : यश धुल

Yash Dhull

धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये अपनी टीम में चना है। इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह आईपीएल में हिस्सा लेने का मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहा हूं।’’

नयी दिल्ली| भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये अपनी टीम में चना है। इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह आईपीएल में हिस्सा लेने का मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऋषभ भैया (पंत) और डेविड वार्नर के साथ बातचीत करने के लिये उत्सुक हूं। मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिये भी बहुत उत्साहित हूं। वह महान खिलाड़ी रहे हैं। उनके साथ बातचीत करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़