तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, महारिकॉर्ड किया अपने नाम

Tanush kotian Tushar deshpande
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 27 2024 2:38PM

मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाज ने नंबर 10 और नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 337/9 के स्कोर से आगे खेलते हुए कोटियन (120) और तुषार देशपांडे (123) की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए मिलकर 232 रन जोड़े।

हाल ही में रणजी ट्रॉफी में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो  कि अभी तक के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी तनुश कोटियन और तुषार देशपांडे ने इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाज ने नंबर 10 और नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। 

337/9 के स्कोर से आगे खेलते हुए कोटियन (120) और तुषार देशपांडे (123) की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए मिलकर 232 रन जोड़े। इस बीच, ये दोनों बल्लेबाजों के लिए एफसी के पहले शतक थे। 

एक बार में एक साथ शतक बनाने वाली एकमात्र अन्य नंबर 10 और 11 जोड़ी चंदू सरवटे और शुट बनर्जी की थी, जिन्होंने 1946 में ओवल में इंडियंस के लिए सरे के खिलाफ ये कारनामा किया था। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कोटियन-देशपांडे आखिरी विकेट के लिए 200 से ज्यादा की साझेदारी दर्ज करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी बन गई है। 

वहीं दूसरी ओर, देशपांडे 11वें नंबर पर शतक बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय हैं। जहां तक मुंबई और बड़ौदा के बीच मैच का सवाल है, उनकी पारी 569 पर समाप्त हुई, जिससे 606 का असंभव लक्ष्य मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़