टीम इंडिया ने शेन वार्न को दी इमोशनल विदाई, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कही यह बड़ी बात

team india shane warne
अंकित सिंह । Mar 5 2022 3:31PM

कप्तान रोहित शर्मा ने शेन वार्न के लिए बड़ी बात कही है। बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा का एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि शेन वार्न के निधन की खबर सुनना काफी दुखद है। वर्ल्ड क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है।

क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक शेन वार्न का शुक्रवार को निधन हो गया। वह महज 52 साल के थे। शेन वार्न के निधन से पूरा खेल जगत शोक में डूबा हुआ है। इन सबके बीच आज टीम इंडिया ने शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी है। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में टेस्ट मैच खेल रही है। दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शेन वार्न के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा। इसके साथ ही बाह पर ब्लैक आर्मबैंड भी पहना। शेन वार्न के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श को भी श्रद्धांजलि दी गई। उनका भी निधन बीते दिन ही हुआ था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा कि रोड मार्श और शेन वार्न के लिये पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। इन दोनों खिलाड़ियों का कल निधन हो गया था। भारतीय टीम ने आज काली पट्टी बांध रखी है।

कप्तान रोहित शर्मा ने शेन वार्न के लिए बड़ी बात कही है। बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा का एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि शेन वार्न के निधन की खबर सुनना काफी दुखद है। वर्ल्ड क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है। उन्होंने युवाओं की एक पूरी जनरेशन को प्रेरित किया है। हम अपनी ओर से उनको श्रद्धांजलि रहते हैं। वहीं, विराट कोहली ने कहा कि हमें शेन वार्न के निधन के बारे में दुखद समाचार मिला और सच कहूं तो मुझे पता है कि हम जीवन में वही करते हैं जो हम करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 52 साल की उम्र में जाना एक ऐसी चीज है जो पूरी तरह से अप्रत्याशित घटना है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है क्योंकि मैं उन्हें मैदान के बाहर भी जानता था और मैं उस व्यक्ति और उसकी दयालुता को समझता था।

इसे भी पढ़ें: राजकीय अंतिम संस्कार के साथ होगी वार्न की अंतिम विदाई, एमसीजी में एक स्टैंड होगा उनके नाम

आपको बता दें कि इन वन के निधन पर क्रिकेट जगत से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा स्तब्ध। तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी। मैदान से भीतर या बाहर तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं होता था। मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा। भारत के लिये तुम्हारे मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में तुम्हारे लिये। बहुत जल्दी चले गए। हरभजन सिंह ने कहा विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो। इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता। पूरी तरह से टूट चुका हूं। वीरेंद्र सहवाग ने स्पिन को ‘कूल ’ बनाने वाले दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है लेकिन इस पर भरोसा करना मुश्किल है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़