IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 रनों पर सिमटी

Australia celebration
ANI
अंकित सिंह । Mar 1 2023 1:03PM

विराट कोहली ने 52 गेंदों पर संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट नाथन लियोन के खाते में गए जबकि एक सफलता टी मर्फी और 1 रन आउट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को मिला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इंदौर में आज कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित होता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 109 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। विराट कोहली ने 52 गेंदों पर संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट चटकाए हैं। तीन विकेट नाथन लियोन के खाते में गए जबकि एक सफलता टी मर्फी और 1 रन आउट के रूप में ऑस्ट्रेलिया को मिला। 

इसे भी पढ़ें: Holkar Stadium में भारत का पलड़ा भारी, इस मैदान पर पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम ने आज केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को खिलाया था। भारत को पहला झटका 27 रनों के स्कोर पर लगा जब रोहित शर्मा आउट हुए। उसके बाद टीम इंडिया लगातार लड़खड़ाती रही। शुभमन गिल ने 21 और विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 1 के स्कोर पर आउट हुए रविंद्र जडेजा 4 के स्कोर पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए। श्रीकार भरत ने 17 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल 12 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे। उमेश यादव ने 2 छक्कों की मदद से 17 रनों की पारी खेली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़