विदेशी नहीं बल्कि भारतीय होगा टीम इंडिया का नया कोच, रेस में यह तीन खिलाड़ी सबसे आगे

Team India
अंकित सिंह । Oct 14 2021 3:27PM

वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के कोच की रेस में हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास लंबा अनुभव है तथा युवाओं को निखारने में इन दोनों खिलाड़ियों को महारत हासिल है। राहुल द्रविड़ एनसीए के डायरेक्टर भी हैं।

टीम इंडिया इस वक्त टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुटी हुई है। कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है। हालांकि रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्वकप के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि अपना कार्यकाल बढ़ाने के मूड में रवि शास्त्री नहीं हैं और साथ ही साथ बीसीसीआई द्वारा कोच के लिए तय मानक पर अब वह फिट भी नहीं बैठ रहे हैं। बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। कई नाम को लेकर लगातार चर्चा चल रही है जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, दिग्गज कोच टॉम मूडी, माइक हेसन, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले जैसे नाम शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दावा, टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को हराएगी टीम

इन सबके बीच पुष्ट सूत्रों की माने तो बीसीसीआई विदेशी कोच के पक्ष में नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई नए कोच के लिए आवेदन मंगा सकता है। लेकिन नए कोच की जिम्मेदारी किसी भारतीय को ही सौंपी जाएगी। खबर यह भी थी कि बीसीसीआई की ओर से अनिल कुंबले को एक बार फिर से कोच बनने का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभाने को तैयार नहीं हैं। टीम इंडिया के कोच की रेस में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग और दिग्गज गेंदबाज जहीर खान भी शामिल हैं। इन दोनों के अलावा वीवीएस लक्ष्मण भी कोच की रेस में हैं।

इसे भी पढ़ें: KL राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाने से विराट कोहली पर से दबाव कम होगा : ब्रेट ली

फिलहाल वीरेंद्र सहवाग अपनी क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं। इसके अलावा जहीर खान मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं। अनिल कुंबले के पास इस वक्त पंजाब किंग्स की कोच की जिम्मेदारी है। हालांकि बीसीसीआई मानता है कि नया कोच भारतीय होगा जिससे कि मैनेजमेंट के साथ उसकी ट्यूनिंग अच्छी रह सके। आईपीएल के सफल को रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने फिलहाल टीम इंडिया के कोच बनने के लिए इच्छुक नहीं हैं। रिकी पोंटिंग जहां दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं तो वही जयवर्धने मुंबई के हैं।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप में मुकाबले से पहले पाक कप्तान बाबर आजम बोले- हमारा ध्यान भारत को हराकर लय हासिल करने पर है

वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के कोच की रेस में हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास लंबा अनुभव है तथा युवाओं को निखारने में इन दोनों खिलाड़ियों को महारत हासिल है। राहुल द्रविड़ एनसीए के डायरेक्टर भी हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि वह कोच बनने के लिए इक्छुक नहीं है। वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान से बीसीसीआई संपर्क करने की कोशिश में है। यह तीन नाम फिलहाल रेस में सबसे आगे हैं। वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़