टी-20 वर्ल्ड कप: इन खिलाड़ियों के दम पर विश्व विजेता बनने उतरेगी टीम इंडिया

Team India
अंकित सिंह । Oct 16 2021 2:58PM

इन सबके बीच भारतीय टीम को इस बार T20 विश्वकप का सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसके लिए 15 सदस्य टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। साथ ही साथ तीन रिजर्व खिलाड़ी भी जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर देखें तो 18 खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे।

आईपीएल 2021 के समाप्त होने के साथ ही पूरे देश को अब टी-20 विश्वकप का इंतजार है। टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत भारत के लिए 24 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ होगी। हालांकि, उससे पहले भारत को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। इन सबके बीच भारतीय टीम को इस बार T20 विश्वकप का सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसके लिए 15 सदस्य टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। साथ ही साथ तीन रिजर्व खिलाड़ी भी जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर देखें तो 18 खिलाड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे। हालांकि, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के लिए यूएई में रोका गया है। इसका मतलब यह है कि कुछ खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों को प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: असल चैंपियन कौन ? ICC मुकाबलों में PAK को भारतीय शूरवीरों ने हमेशा किया है नेस्तनाबूत, जरा इन आंकड़ों को देख लें आप

हम आपको टीम इंडिया के उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका चयन टी-20 विश्वकप के लिए हुआ है। वर्तमान में उनका फॉर्म कैसा है और उनसे हम किस तरह की उम्मीद करते हैं इसके बारे में भी बताएंगे। सबसे पहले तो उन खिलाड़ियों का नाम आपको बता देते हैं जिनका चयन टी-20 विश्व कप के लिए हुआ है:- 

बल्लेबाज

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर

ऋषभ पंत, ईशान किशन

ऑल राउंडर

हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा

स्पिनर्स

राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती

तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

रिजर्व खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

विराट कोहली- क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, विराट कोहली उसमें सर्वश्रेष्ठ हैं। विराट कोहली के नाम से ही गेंदबाज खौफ खाते हैं। हाल में देखें तो भले ही विराट कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है, बावजूद इसके आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। एक कप्तान के तौर पर भी और एक खिलाड़ी के तौर पर भी। आईपीएल 2021 में वह शानदार रंग में नजर आए। ऐसे में टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए किसी भी क्रम में वह बल्लेबाजी करें, वह उपयोगी साबित होंगे। साथ ही साथ टी-20 में कप्तान के तौर पर उनका यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा, ऐसे में हर हाल में वह खिताब जीतने के लिए जी-जान लगा देंगे। 

रोहित शर्मा- रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शर्मा का कोई तोड़ नहीं हैं। वह बेजोड़ हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में हमने देखा कि किस तरीके से रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक भी जमाए थे। हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला शांत रहा। ऐसे में उनका फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय जरूर है। लेकिन यह बात भी सच है कि रोहित शर्मा जब भी नीले रंग की जर्सी में उतरते हैं, उनका फॉर्म शानदार हो जाता है। रोहित शर्मा इस विश्व कप में भी टीम के लिए ओपनिंग करने के साथ-साथ उप-कप्तान के भी भूमिका में दिखाई देंगे। 

केएल राहुल- केएल राहुल भले ही आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन उसके कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आएं। केएल राहुल ने आईपीएल के 13 मुकाबलों में 626 रन बनाए। लेकिन सबसे खास बात रही कि इस आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी भी केएल राहुल ही रहे। केएल राहुल के नाम 30 छक्के रहे। रोहित शर्मा के साथ विश्व कप में केरल राहुल टीम की ओपनिंग करते नजर आएंगे। उन्हें ओपनर के तौर पर ही टीम में शामिल किया गया है। 

सूर्यकुमार यादव- आईपीएल के शुरुआती लीग मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। लेकिन आखिरी के मुकाबले में जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आया। टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि ओपनर के तौर पर भी वह टीम मैनेजमेंट के नजरों में हैं। सूर्यकुमार यादव को T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज भी कहा जाता है। सूर्यकुमार यादव के टीम में रहने से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ सकती हैं न्यूजीलैंड टीम की मुश्किलें ? केन विलियमसन को ग्रिप बनाने में हो रही दिक्कत, बोले- हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है

ऋषभ पंत- टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत लगातार टीम के साथ रहे हैं। टी-20 विश्व कप में भी एक विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन हुआ है। आईपीएल में ऋषभ पंत का बल्ला उस तरीके से तो नहीं चला, लेकिन हम सबको पता है कि ऋषभ पंत हारी बाजी को भी पलटने का दमखम रखते हैं। अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत कई बार टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाल चुके हैं। ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में तो जरूर ही रहेंगे। वह पांचवें या छठे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। 

ईशान किशन- देश का युवा उभरता हुआ क्रिकेटर ईशान किशन आईपीएल के आखिरी लीग मैचों में शानदार फॉर्म में नजर आएं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने और लंबे छक्के मारने में माहिर माने जाते हैं। विकेट कीपिंग के अलावा टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए टीम की ओपनिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी ओपनिंग कर चुके हैं। T20 में या फिर एकदिवसीय मुकाबले के अपने पहले ही मैच में ईशान किशन ने अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था। 

हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या का चयन वैसे तो ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में हुआ है। परंतु हालिया फॉर्म को देखें तो वह कुछ खास लय में नजर आए नहीं हैं। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह है कि आईपीएल में भी वह बॉलिंग करते हुए नजर नहीं आएं। ऐसे में उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में टीम के लिए संकट मोचन का काम करते हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही वह जरूरत के समय टीम के लिए विकेट भी निकालते हैं। 

रविंद्र जडेजा- पिछले कई वर्षों से तीन के साथ ऑलराउंडर के रूप में जुड़े रविंद्र जडेजा कप्तान और कोच के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है। आईपीएल में भी हमने देखा कि वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी की वजह से टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए। अपनी गेंदों की फिरकी से बल्लेबाजों को फसाना और फिर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाना रविंद्र जडेजा की खासियत है। रविंद्र जडेजा की सबसे अच्छी बात तो यह है कि उनकी मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम का मनोबल भी ऊंचा रहता है।

रविचंद्रन अश्विन- वर्तमान में देखें तो टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक आर अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। हालांकि आर अश्विन का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में टीम के प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह कितनी बन पाती है इस पर हम सबकी निगाहें जरूर रहेंगी। लेकिन टीम में आर अश्विन की मौजूदगी युवाओं को प्रेरित करती रहेगी। 

वरुण चक्रवर्ती- आईपीएल में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन हम सब ने देखा। वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अपनी फिरकी में उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को फंसाया। क्रिकेट विशेषज्ञ की माने तो वह वरूण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में खेलता हुआ देख रहे हैं।

राहुल चहर- राहुल चहर भी अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस आईपीएल में मुंबई के लिए उन्होंने कई मुकाबले नहीं खेले हैं। वर्तमान में उनके फॉर्म को लेकर भी कुछ खास कहा नहीं जा सकता है। हालांकि उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों को फंसाने के लिए काफी है।

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप की कप्तानी पर बोले मोहम्मद नबी, कठिन काम है लेकिन अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा

जसप्रीत बुमराह- विश्व के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी खतरनाक यॉर्कर और आखरी के ओवर्स में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बुमराह के नाम से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं। टेस्ट हो या फिर वनडे हो या फिर T20, हर जगह उनकी मौजूदगी रहती हैं। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं जो समय पर विकेट भी निकालते हैं और रन भी कम देते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए भी इस साल इन्होंने कमाल किया है। वर्तमान में देखें तो टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

भुवनेश्वर कुमार- सीमित ओवर के क्रिकेट में भुनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी करते हैं। टीम इंडिया के सबसे वरिष्ठ गेंदबाज हैं। इनके खिलाफ बल्लेबाज आक्रमक होने से बचता है। हालांकि वर्तमान समय में देखें तो कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल इनकी फिटनेस को लेकर भी संशय है। 

मोहम्मद शमी- पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 में उनकी भूमिका खास हो जाती है। अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को डराते हैं।

शार्दुल ठाकुर- इन्हें एन मौके पर टीम में शामिल किया गया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। सबसे बड़ी खासियत तो यह भी है कि यह बड़े-बड़े लंबे-लंबे शॉट भी लगाते हैं। टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं। साथ ही साथ मिडिल ओवर्स में विकेट से निकालते हैं।

श्रेयस अय्यर- चोट के बाद वापसी करते हुए श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर लगातार टीम के साथ जुड़े रहे हैं। हालांकि पिछले साल चोट की वजह से उन्हें खेल से दूर होना पड़ा था। अब वापसी कर रहे हैं। किसी बल्लेबाज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल वो टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जुड़ें हैं। 

अक्षर पटेल- दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। अपनी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत वह बल्लेबाजों को फंसाने में माहिर हैं।

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप से पहले मुरलीधरन की स्पिनर्स को नसीहत, बोले- इसमें रक्षण ही आक्रमण है

दीपक चहर- दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हैं और टीम इंडिया में भी कई बार खेल चुके हैं। युवा तेज गेंदबाज हैं और अपनी गेंदबाजी की बदौलत टीम में शामिल होने का दमखम रखते हैं। 

अतिरिक्त खिलाड़ी

अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम

All the updates here:

अन्य न्यूज़