IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान,केएल राहुल हुए बाहर

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 29 2024 3:15PM

7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं इस टीम में चोट के कारण केएल राहुल बाहर हो गए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं इस स्क्वॉड में केएल राहुल नहीं हैं जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। दरअसल, केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम केएल राहुल पर कड़ी निगरानी रख रही है। साथ ही उनकी समस्या के आगे के प्रबंधन के लिए लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी कर रही है। वहीं बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिया गया था। जिसके बाद वो 7 मार्च को मैदान पर वापसी करेंगे। 

इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम तमिलनाडु में शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम

  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़