IPL के बाद टीम इंडिया का शुरू होगा आयरलैंड दौरा, रोहित शर्मा-विराट कोहली सहित स्टार खिलाड़ी बाहर

भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम जून में दो टी20 मैचों की सीरीज के लिये आयरलैंड का दौरा करेगी।
क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को एक ब्लॉकबस्टर घरेलू सीरीज की अपने यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि की है। आयरलैंड चार इंटरनेशनल टीमों की टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। घरेलू सत्र की शुरुआत जून के अंतिम सप्ताह में भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों से होगी। भारत की दूसरी श्रेणी की टीम इस साल 26 और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ मलाहाइड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम जून में दो टी20 मैचों की सीरीज के लिये आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज में हालांकि शीर्ष खिलाड़ियों जैसे कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है।
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने चौराहों पर लगी पूर्व CM अर्जुन सिंह समेत सभी मूर्तियां हटाने के दिए आदेश,राज्य सरकार को लगाई फटकार
क्रिकेट आयरलैंड ने ट्वीट किया, ‘‘गर्मियों का यह सत्र ‘स्टार खिलाड़ियों का सत्र’ होगा क्योंकि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों को भारत का दौरा करना है, जबकि हम ब्रिस्टल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेंगे। हम आयरलैंड के अब तक के सबसे बड़े घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये तैयार हैं।’’
इसे भी पढ़ें: जेट्स की गर्जना, आग उगलते मिसाइल, गोलियों की बारिश 6 घंटे के लिए थम गई, ताकी सुरक्षित निकल सके इंडियावाले, PM मोदी ने ये रुतबा बनाया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65-दिवसीय 2022 संस्करण के बाद, भारतीय टीम यूनाइटेड किंगडम के एक महीने के लंबे दौरे से पहले जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी रविवार 26 जून और मंगलवार 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। दोनों मैच मलाहाइड में खेले जाने हैं। 2018 के बाद यह भारत का पहला आयरलैंड दौरा होगा।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, "हमें 2018 के बाद पहली बार भारत की पुरुष टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, साथ ही नंबर एक रैंकिंग वाली एकदिवसीय टीम- ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) जिन्होंने आखिरी बार 2017 में यहां आए थे। न्यूजीलैंड टीम ने टी20 विश्व कप का फाइन खेला था। उसके बाद भारत में उसने टी20 सीरीज खेली थी। दोनों मैच के बाद न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और आयरलैंड के साथ खेली जानी वाली एक सीरीज खेलने जा रहा है।
अन्य न्यूज़













