क्रिकेट इतिहास की वह बेहतरीन पारी जिसमें गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे विव रिचर्ड्स

sir viv richards
Creative Commons
अंकित सिंह । Jun 1 2023 12:59PM

आज से 38 साल पहले विव रिचर्ड्स ने एक ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की थी कि जिसकी मिशाल अब भी दी जाती है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने 1 दिन में 300 रन बना डाले थे।

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे मौके आए हैं जिसके चर्चा आज भी होती है। क्रिकेट में कई ऐसी पारियां भी खेली गई हैं जिनकी बदौलत खिलाड़ी क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके बल्ले से निकले हर शॉट को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। भले ही उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से क्रिकेट खेला लेकिन उनके प्रशंसक दुनिया में हर जगह मिल जाएंगे। आज हम उनकी एक ऐसी पारी की बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसको जानकर आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Adidas ने शेयर की भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी के लुक, फैंस हुए खुश

38 साल पहले खेली गई थी बारी

आज से 38 साल पहले विव रिचर्ड्स ने एक ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की थी कि जिसकी मिशाल अब भी दी जाती है। अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने 1 दिन में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने 1 दिन में 300 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने 258 गेंदों का सामना किया था और 322 रन बनाए थे जिसमें 42 चौके और आठ लंबे छक्के शामिल थे। इस पारी की सबसे खास बात यह थी कि रिचर्ड्स ने एक ही दिन में 300 रन बना डाले थे। उस वक्त वेस्टइंडीज की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी और यही कारण है कि इसकी आज की चर्चा होती है। 

इसे भी पढ़ें: CSK को चैंपियन बनाने वाले Ravindra Jadeja कैसे खुद को रखते हैं फिट, जानिए उनका फिटनेस रुटीन

130 गेंदों में बनाए थे 200 रन 

अपनी इस पारी में विव रिचर्ड्स ने 244 गेंदों में तिहरा शतक जमाया था जबकि सिर्फ 130 गेंदों में 200 रन बनाए थे। इनकी पारी की बदौलत समरसेट ने 5 विकेट खोकर 566 रन बनाए थे। लेकिन इस मुकाबले में कोई रिजल्ट नहीं निकला था। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। विव रिचर्ड्स क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 1974 में पहली बार डेब्यू किया। अपने करियर में 121 टेस्ट और 187 एकदिवसीय मुकाबले उन्होंने खेले हैं। वह दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़