क्रिकेट के ये 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं

Tendulkar and Rohit Sharma

एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में जोहानिसबर्ग वनडे में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में एबी डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ना अभी भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।

क्रिकेट में एक प्रचलित कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए। लेकिन आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया के ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिन्हें तोड़ना नामुमकिन को मुमकिन कर देना है। क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाज और गेंदबाज आए, जिन्होंने अपने कमाल से इस खेल का मजा दुगना कर दिया। इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ने का सपना देखा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं क्रिकेट के ऐसे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है।

सचिन तेंदुलकर के 100 शतक

भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन के बराबर है। हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं। लेकिन 33 साल के विराट कोहली के लिए 100 शतकों तक पहुंचना नामुमकिन के बराबर होगा।

सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट मैचों में 99.94 का औसत

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन ने अपने जीवन में सिर्फ 52 टेस्ट ही  खेले। लेकिन उनकी बल्लेबाजी की दुनिया आज भी कायल है। उन्होंने अपने करियर में 6996 टेस्ट रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है। जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। मौजूदा समय में इस रिकॉर्ड के बराबर भी पहुंच पाना किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है।

ब्रायन लारा के एक पारी में 400 रन

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को क्रिकेट इतिहास के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में नाबाद 400 रन बनाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। और भविष्य में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना आसान नहीं होगा।

मुथैया मुरलीधरन के 1300 अंतरराष्ट्रीय विकेट

श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1300 विकेट लिए हैं। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन है। मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट, 350 वनडे और भारत T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इन सभी में कुल मिलाकर 1347 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचना भी किसी की बस की बात नहीं है।

रोहित शर्मा की 264 रनो की पारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज और दुनिया के बिग हिटर्स में शुमार रोहित शर्मा के नाम एक अंतरराष्ट्रीय मैच में 264 रनों की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यही नहीं उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक भी हैं। रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाना भी नामुमकिन जैसा ही है।

एबी डिविलियर्स का 31 गेंदों में शतक

एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में जोहानिसबर्ग वनडे में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में एबी डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ना अभी भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़