T20 World Cup Highlights: यूएई में टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज, अन्य क्रिकेट अप्डेट्स के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

T20 World Cup

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज भी चमक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी आने के बाद टी 20 विश्व कप नियमों में कई तरह के परिवर्तन हुए थे।

भारत की मेजबानी में टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज यूएई और ओमान में हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज भी चमक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी आने के बाद टी 20 विश्व कप नियमों में कई तरह के परिवर्तन हुए थे। जिसके बाद प्रत्येक टीम को हर पारी में एक-एक अतिरिक्त रिव्यू लेने का मौका दिया गया। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...

T20 विश्वकप: बुमराह-शमी छोड़िए, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के यह दो गेंदबाज साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज हो चुका है। भारत की मेजबानी में यह विश्वकप यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। भारत भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। भारत ने टी-20 फॉर्मेट का पहला विश्व कप अपने नाम किया था। उसके बाद से अब तक भारत कोई खिताब नहीं जीत सका है। भारतीय टीम में इस बार 5 स्पिनर्स को शामिल किया गया है।

शानदार फॉर्म में हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, साबित हो सकते है भारत के लिए खतरा?

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तुलना की जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज भी चमक रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की है। बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तान के बॉलर्स भी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आये हैं। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, क्रिस गेल अभी आइपीएल खेलकर अच्छी फॉर्म में है लेकिन इन एक्टिव बल्लेबाजों तो भी पाकिस्तानी बॉर्लस ने बहुत ही जल्द पवेलियन भेज दिया।

टी20 विश्व कप: कोहली से लेकर पोलार्ड तक की यह हैं तमाम टीमें, जानिए कौन-कौन खेलने वाला है मुकाबला

टी20 विश्व कप मुकाबले का आगाज दुबई और औमान में हो चुका है। सुपर-12 के मुकाबलों से पहले अभी दुबई में अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। इससे पहले आप सभी टीमों के बारे में जानकारी दे दें। कौन सी टीम से कौन से खिलाड़ी इस विश्व कप मुकाबले का हिस्सा हैं।

टी20 विश्व कप में टीमों को होगा बड़ा फायदा, अंपायर्स की गलती पर प्रत्येक पारी में 2 DRS ले सकेंगी टीमें

आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है लेकिन हम आपको इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में आज बताने वाले हैं। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से टी20 विश्व कप का विजेता कौन बनेगा, इसका फैसला करने का वक्त आ गया है। पहली बार यह विश्व कप ओमान और यूएई में खेला जा रहा है। क्वालीफायर्स मैच के साथ-साथ सुपर-12 के अभ्यास मैच चल रहे हैं।

धोनी के लिए हार्दिक ने की Emotional बातें, कहा- बुरे वक्त में माही ने दिया था साथ

एक टीवी शो के दौरान विवादास्पद बयान के कारण निलंबित होने के बाद हार्दिक पांड्या काफी निराश चल रहे थे। जब 2019 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उनकी टीम में वापसी हुई तो धोनी ने उनसे काफी बातचीत की थी। हार्दिक पांड्या ने यह भी बताया कि शुरू में मेरे लिए होटल में रूम नहीं था। फिर धोनी ने उनसे कहा कि तुम यहां आ जाओ। एमएस ने उनसे कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं। वह नीचे सो जाएंगे और मैं उनके बिस्तर पर सो जाऊं। हार्दिक ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा मेरे साथ थे। मुझे वहां गहराई से जानते हैं मैं उनके काफी करीब हूं और वह मुझे शांत भी रख सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़