LSG vs SRH: ट्रेविस हेड हुए कोरोना से संक्रमित, जानें कब होगी सनराइजर्स हैदराबाद में वापसी?

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है। जिस कारण उनकी भारत वापसी में देरी हुई है। हालांकि, ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें ये संक्रमण कब और कहां हुआ?
लखनऊ सुपर जाएंटस के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर है। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने बताया कि ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है। जिस कारण उनकी भारत वापसी में देरी हुई है। हालांकि, ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें ये संक्रमण कब और कहां हुआ?
सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विटोरी ने कहा कि हेड सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे। इसके बाद टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद ट्रेविस हेड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। उनके जाने के बाद ये पता नहीं था कि वे वापसी करेंगे या नहीं क्योंकि 11 जून से इन दोनों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी खेलना है।
वहीं हैदराबाद ने पुष्टि की है कि हेड और कमिंस शेष मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को खेलेगी, जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी की तैयारी के लिए काफी समय मिल जाएगा।
अन्य न्यूज़












