डी वाई पाटिल स्टेडियम के बायो-बबल में फोटो खींचने वाले दो पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

IPL
ANI

आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के नेरूल इलाके में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल रवींद्र मेट (नवी मुंबई पुलिस में कार्यरत)और नरेंद्र नागपुरे (ठाणे पुलिस के साथ कार्यरत) अपनी ड्यूटी की तय जगह छोड़ कर बायो-बबल में प्रवेश कर गये। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में बायो-बबल में घुसकर फोटो खींचने लगे।

मुंबई| पुलिस ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कोविड-19 से बचाव के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) के अंदर कथित तौर पर शराब के नशे में तस्वीर खींचने के आरोप लिए दो पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। 

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के नेरूल इलाके में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल रवींद्र मेट (नवी मुंबई पुलिस में कार्यरत) और नरेंद्र नागपुरे (ठाणे पुलिस के साथ कार्यरत) अपनी ड्यूटी की तय जगह छोड़ कर बायो-बबल में प्रवेश कर गये।   उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे और शराब के नशे में बायो-बबल में घुसकर फोटो खींचने लगे।

उन्होंने कहा कि उन पर महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 85 (1) (शराब के प्रभाव में बुरा व्यवहार करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़