U19 Asia Cup Final: पाकिस्तान की बड़ी जीत, दुबई में मोहसिन नक़वी की खुशी

U19 Asia Cup Final
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 22 2025 9:21PM

U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज की। मैच के दौरान और बाद में ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी की मौजूदगी और प्रतिक्रिया चर्चा में रही।

रविवार को खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया, और स्टेडियम में मौजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नक़वी की खुशी कैमरों में साफ झलकी। बता दें कि नक़वी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख होने के साथ-साथ देश के गृह मंत्री भी हैं और इसी मुकाबले में उन्हें विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपनी थी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 347 रन बनाए। इस दौरान समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जो यूथ वनडे में पाकिस्तान की ओर से अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। भारत के सामने लक्ष्य पहाड़ जैसा था, लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रज़ा, मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने मिलकर आठ विकेट झटके और भारत की पूरी टीम 156 रन पर सिमट गई।

भारतीय पारी के आखिरी ओवरों के दौरान, जब टीम नौ विकेट गंवा चुकी थी, तब स्टैंड्स में बैठे मोहसिन नक़वी की मुस्कान कैमरों में कैद हुई। मैच खत्म होने के बाद वह खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगाते दिखे और बाउंड्री के पास मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी किया।

गौरतलब है कि नक़वी इससे पहले भी एशिया कप आयोजनों के दौरान चर्चा में रहे। सितंबर में सीनियर एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के बावजूद ट्रॉफी हैंडओवर को लेकर विवाद हुआ था, जब भारतीय टीम ने औपचारिक रूप से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। वहीं नवंबर 2025 में दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप (इमर्जिंग टीम्स) फाइनल में नक़वी ने पाकिस्तान शाहीनज़ की जीत के बाद मैदान पर उतरकर ट्रॉफी सौंपी थी। ताज़ा अंडर-19 फाइनल ने एक बार फिर भारत-पाक मुकाबले की प्रतिस्पर्धा और भावनात्मक रंग को सामने ला दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़