Vaibhav Suryavanshi महज 14 साल में बने बिहार के उपकप्तान, रणजी ट्रॉफी में निभाएंगे जिम्मेदारी

Vaibhav Suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 13 2025 2:04PM

रअसल, बिहार क्रिकेट टीम ने अपने युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए पहले दो मैचों में उपकप्तान बनाया है। टीम के कप्तान सकीबुल गनी होंगे। इसकी घोषणा खुद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने की है।

पहले आईपीएल फिर अंडर-19 टीम में रहते हुए भारत के लिए बेहतरीन पारी खेलना और अब रणजी ट्रॉफी में उपकप्तानी करना... महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने नई-नई ऊंचाइयां छू ली हैं। दरअसल, बिहार क्रिकेट टीम ने अपने युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए पहले दो मैचों में उपकप्तान बनाया है। टीम के कप्तान सकीबुल गनी होंगे। इसकी घोषणा खुद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने की है। 

बिहार अपनी प्लेट लीग सीजन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 15 अक्तूबर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में करेगा। पिछले रणजी सत्र  में बिना एक भी जीत दर्ज किए बिहार को प्लेट लीग में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की उपस्थिति से टीम में नई उम्मीद जगी है। 

वैभव महज 14 साल के हैं और पहले ही क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वहीं महज 12 की उम्र में उन्होंने रणजी में डेब्यू किया था। इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का कॉन्ट्रैक्ट मिला। 

साथ ही वैभव भारत के अंडर-19 टीम के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शामिल रह चुके हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में टी20 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ये आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा। 

हालांकि, सूर्यवंशी पूरे रणजी सत्र में बिहार के लिए खेलते नहीं दिखेंगे, क्योंकि उनका ध्यान अगले साल आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 पर होगा, जो जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़