Asia Cup के दौरान भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते थे, वरुण चक्रवर्ती ने बताई अंदर की बात

Varun Chakarvarthy
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 8 2025 5:48PM

वरुण चक्रवर्ती ने कहा है कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी। चक्रवर्ती ने बताया कि खिलाड़ी सिर्फ कुछ पोस्ट करने के लिए ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। भारत ने पाकिस्तान को टी20 एशिया कप फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

टीम इंडिया के मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने कहा है कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी। चक्रवर्ती ने बताया कि खिलाड़ी सिर्फ कुछ पोस्ट करने के लिए ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। भारत ने पाकिस्तान को टी20 एशिया कप फाइनल में हराकर खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। 

विवादों से घिरे एशिया कप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि टीम का फोकस अपराजेय रहने पर था और हमने बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं दिया। एशिया कप को जीतने के बावजूद ट्रॉफी और पदकों के बिना लौटना पड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, हम मैच से पहले रणनीति बनाते हैं और फाइनल से पहले दो बार हम पाकिस्तान से खेल चुके थे तो हमें पता था कि क्या रणनीति होनी चाहिए। हम अपराजेय रहकर एशिया कप जीतने ही गए थे। 

उन्होंने कहा कि, हम सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे और मैच के बाद कुछ पोस्ट करने के लिए ही उस पर जाते थे। पता नहीं भारत में कैसा माहौल था लेकिन वहां यूएई में सब खामोश था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़