ICC ट्रॉफी क्या कोई भी IPL नहीं जीत पाए हैं विराट कोहली: सुरेश रैना

Suresh Raina

सुरेश रैना ने कहा कि आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं लेकिन वो तो कोई आईपीएल भी नहीं जीते हैं। मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा समय दीजिए। अभी तीन वर्ल्ड कप हैं।

नयी दिल्ली। पहली बार खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचनाएं हुई। इतना ही नहीं एक बार फिर से क्रिकेटप्रेमियों ने कप्तान को बदले जाने की मांग की। हालांकि कई खिलाड़ियों ने विराट कोहली का बचाव भी किया। इसी बीच सुरेश रैना की भी टिप्पणी सामने आई है। 

इसे भी पढ़ें: क्या एक ही दिन दो मैच खेल सकती है टीम इंडिया ? श्रीलंका के खिलाफ शेड्यूल में हुआ परिवर्तन 

न्यूज 24 के साथ खास बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं लेकिन वो तो कोई आईपीएल भी नहीं जीते हैं। मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा समय दीजिए। अभी तीन वर्ल्ड कप हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और विश्व के नंबर वन बल्लेबाज हैं। ऐसे में आसान नहीं होता है फाइनल तक पहुंचना, हां, कभी-कभी चूक जाते हैं।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद टीम कोई भी ट्रॉफी जीत पाने में सफल नहीं हुई। हालांकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया नंबर वन बनी और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों को उन्हीं की जमीं पर पटका भी। लेकिन कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत के बाद मिताली राज ने स्ट्राइक रेट की आलोचना पर दिया ये जवाब 

न्यूजीलैंड से मिली हार के लिए सुरेश रैना ने पार्टनरशिप न होने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारी बैटिंग में कमी रह गई। बड़े खिलाड़ियों को पार्टनरशिप करते हुए जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़