वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने Virat Kohli, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा Record

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
BCCI Twitter
Kusum । Nov 15 2023 5:41PM

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक जड़ा है। वहीं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से पहले, कोहली 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर के बराबर शीर्ष पर थे।

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक जड़ा है। वहीं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ दो रन के साथ कोहली ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से पहले, कोहली 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर के बराबर शीर्ष पर थे। आज अपनी पारी के दौरान कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप की सबसे ज्यादा रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 

ये मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली की आठवीं पचास पारी भी थी, जो टूर्नामेंट के किसी ए संस्करण में अब तक की सबसे ज्यादा पारी है। उन्होंने सात पचास + पारियों के  रिकॉर्ड को पछाड़ कर पहले संयुक्त रूप से सचिन (2003) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2019) के पास था। 

बता दें कि, कोहली ने अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग शतक के दौरान सबसे ज्यादा वनडे रनों के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़