सितंबर में Vvs Laxman का NCA में कार्यकाल होगा खत्म, जानें आगे किस रोल में आ सकते हैं नजर

Vvs Laxman
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 24 2024 6:29PM

हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि लक्ष्मण भारतीय कोच नहीं बनाना चाहते हैं और वह इसके लिए आवेदन भी नहीं करेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय क्रिकेट एकादमी में निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर और NCA के मौजूदा निदेशक वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय टीम का कोच बनने की कोई इच्छा नहीं है। हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि लक्ष्मण भारतीय कोच नहीं बनाना चाहते हैं और वह इसके लिए आवेदन भी नहीं करेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय क्रिकेट एकादमी में निदेशक के तौर पर उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है। इसके बाद ये देखना होगा कि बीसीसीआई किस तरह उन्हें अपने सेट अप में बरकरार रखने में कामयाब होता है। 

केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर को बोर्ड के लिए उपलब्ध विकल्पों में प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि सचिव जय शाह ने राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों से गंभीर पर सर्वसम्मति से रजामंदी के बारे में बात की है या नहीं। शाह ने शुक्रवार को एख बयान में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से संपर्क किए जाने से इनकार किया था। उन्होंने ये भी संकेक दिया था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी भारतीय कोच की तलाश कर रहा है जो घरेलू क्रिकेट को बखूबी जानता हो। 

लक्ष्मण एनसीए में करीब तीन साल के कार्यकाल के दौरान अंतरिम भारतीय कोच भी रह चुके हैं। वह भारतीय मुख्य कोच के पद के लिए सबसे सही उम्मीदवार दिखते हैं, लेकिन उन्होंने इस पद के लिए आवेदन ही नहीं किया है। आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है। अगर वह आवेदन करते हैं तो बोर्ड हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी साख की बदौलत वह मजबूत दावेदार होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़