IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर के पिता ने कोच गंभीर और अजीत अगरकर पर बोला हमला, बेटे को लगातार मौके नहीं मिलने पर जताई निराशा

Washington Sundar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 29 2025 1:17PM

वाशिंगटन सुंदर के पिता एम सुंदर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान सुंदर के पिता ने बेटे को लगातार मौके ना मिलने पर निराशा जताई है। वशि के पिता का ये रिएक्शन ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आया है।

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के पिता एम सुंदर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान सुंदर के पिता ने बेटे को लगातार मौके ना मिलने पर निराशा जताई है। वशि के पिता का ये रिएक्शन ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आया है। जहां सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। 

वाशी के पिता ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि वाशिंगटन सुंदर लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन लोग उसके प्रदर्शन को नजर अंदाज कर देते हैं और भूल जाते हैं। दूसरे खिलाड़ियों को नियमित तौर पर चांस मिलते हैं सिर्फ मेरे बेटे को ही नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि वाशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसे उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया था और उसे लगातार पांच से दस मौके मिलने चाहिए। हैरानी की बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ मेरे बेटे को पहले टेस्ट के लिए लिए नहीं चुना गया। 

बता दें कि, टेस्ट में बारत के लिए नंबर 5 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में वाशिंगटन के पिता की ये डिमांड सही या नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़