WCL 2025: IND vs PAK मैच पर नया बवाल, पाकिस्तान चैंपियंस ने अंक बांटने से किया इनकार

WCL 2025 IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 22 2025 3:55PM

WCL ने ईसीबी को जानकारी दी कि आयोजक होने के नाते वो इस मैच को आयोजित नहीं कर सके। इंडिया चैंपियंस टीम की गलती नहीं है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम अंक नहीं बांटना चाहती क्योंकि उनका कहना है कि भारत ने कदम पीछे किए उन्होंने नहीं।

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद भी विवाद गहराता जा रहा है। डब्ल्यूसीएल के सूत्रों का कहना है कि आयोजकों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बताया कि मैच की मेजबानी नहीं कर सके। डब्ल्यूसीएल ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम ने मैच रद्द होने की जिम्मेदारी नहीं ली।

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले डब्ल्यूसीएल ने आधिकारिक बयान जारी करके एजबेस्टन मैच को रद्द करने की घोषणा की थी। कई रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए कि कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और सीमा संबंध तनावपूर्ण हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने इसका ध्यान रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया।

डब्ल्यूसीएल सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने भारत के साथ अंक बाटने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान का मानना है कि मुकाबला भारतीय टीम के कदम पीछे करने के कारण रद्द हुआ। डब्ल्यूसीएल के एक सूत्र ने एएनआई से बातचीत में जानकारी दी।

डब्ल्यूसीएल ने ईसीबी को जानकारी दी कि आयोजक होने के नाते वो इस मैच को आयोजित नहीं कर सके। इंडिया चैंपियंस टीम की गलती नहीं है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम अंक नहीं बांटना चाहती क्योंकि उनका कहना है कि भारत ने कदम पीछे किए उन्होंने नहीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़