IPL 2025 Final: नन्हें फैन के सवालों का विराट कोहली ने दिया दिल जीतने वाले जवाब, देखें वीडियो

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 3 2025 9:20PM

विराट कोहली और भुवी के बच्चों के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में आरसीबी का एक नन्हा फैन कोहली से पूछता है कि आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज कैप। इसके जवाब में विराट कोहली कहते हैं रेड कैप क्योंकि अगर रेड कैप खेलने को नहीं मिलता तो ऑरेंज कैप कैसे मिलता।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 फाइनल मैच खेला जा रहा है। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं मुकाबले से पहले आरसीबी के स्टार विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार ने टीम के कुछ नन्हें फैंस से रुबरू हुए। उनके सवालों का जवाब देते हुए। 

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने विराट कोहली और भुवी के बच्चों के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में आरसीबी का एक नन्हा फैन कोहली से पूछता है कि आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज कैप। इसके जवाब में विराट कोहली कहते हैं रेड कैप क्योंकि अगर रेड कैप खेलने को नहीं मिलता तो ऑरेंज कैप कैसे मिलता। रेड कैप सबसे इम्पॉर्टेंट है लेकिन अगर आपके टीम में ऑरेंज और पर्पल कैप भी आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप अच्छा खेल रहे हो। वो मॉटिवेशन है न कि सिर्फ कैप। 

साथ ही बच्चे ने कोहली से पूछा कि उनका सुपर हीरो कौन है? जिस पर किंग कोहली ने कहा कि बचपन में उन्हें सुपरमैन पसंद था। वह थोर बनना चाहेंगे। पसंदीदा डांस से जुड़े सवाल को कोहली ने बड़ी होशियारी से भुवनेश्वर कुमार के लिए छोड़ दिया। ठीक वैसे ही जैसे वे बल्लेबाजी के दौरान जानबूझकर ट्रिकी गेंदों को छोड़ देते हैं। भुवी ने कहा कि वह बहुत खराब डांसर हैं लेकिन उन्होंने कुछ डांस स्टेप करके भी दिखाए जिसके बाद खूब हंसी ठिठोली हुई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़