जानें कौन हैं सानिया चंडोक? जो बनने जा रही हैं अर्जुन तेंदुलकर की पत्नी और सचिन की बहू

saaniya chandhok
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 18 2025 3:25PM

दरअसल, सानिया भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर हैं। बल्कि इसलिए भी कि वह एक ऐसे कारोबारी घराने से आती हैं जिसकी पहचान भारत के हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में दशकों से स्थापित है।

मुंबई की हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में ए नाम सानिया चंडोक इन दिनों खासी चर्चा में है। दरअसल, सानिया भारतीय क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर हैं। बल्कि इसलिए भी कि वह एक ऐसे कारोबारी घराने से आती हैं जिसकी पहचान भारत के हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में दशकों से स्थापित है। सानिया का परिवार बैकग्राउंड, शिक्षा और खुद के बिजनेस वेंचर उन्हें एक अलग पहचान दिलाते हैं। 

सानिया चंडोक मुबई के मशहूर घई परिवार से है। उनके नाना रवि इकबाल घई ग्राविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं। ये वही सहूह है जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल, द ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड और भारत में बास्किन रॉबिंस का संचालन करता है। इस समूह की जड़ें उनके परनाना इकबाल कृष्णन IK घई ने जमाईं। 

 इकबाल कृष्णन ने ही क्वालिटी आइसक्रीम ब्रांड की नींव रखी थी। बाद में रवि घई ने इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए मिडिल ईस्ट में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाईं और एक्सपोर्ट बिजनेस को बढ़ाया। गीता घई से शादी करने वाले रवि घई 4 बच्चों के पिता हैं। गौरिका ही सानिया चंडोक की मां हैं। 

सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया। पढ़ा के बाद भी उन्होंने पारिवारिक बिजनेस में शामिल होने का रास्ता चुनने की जगह अपने शौक और जुनून को प्रोफेशन में बदला। सानिया ने 2022 में मुंबई में Mr.Pawspet Spa & Store LLP की शुरुआत की। ये एक लग्जरी पालतू जानवरो की ग्रूमिंग और केयर सर्विस है, जहां पालतू कुत्तों और बिल्लियों  के लिए स्पा ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग पैकेज और पर्सनलाज्ड केयर उपलब्ध कराई जाती है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़