जानें कौन है उमर नजीर? जिनके सामने ढेर हो गए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

umar nazir mir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 23 2025 5:55PM

उमर नीजर मीर का जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। उमर दाएं हाथ के मीडिया पेस बॉलर हैं। पुलवामा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस पेसर ने साल 2013 में असम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। साल 2014 में जब पिछली बार रणजी ट्रॉपी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर की भिड़ंत हुई थी तब भी उमर उस टीम का हिस्सा थे।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का  छठा राउंड शुरू हो चुका है। एलिटी ग्रुप ए में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक तेज गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरी हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा से आने वाले उमर नजीर मीर ने इस मैच में 41 रन देते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्म, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक तोमर को आउट किया। 

रोहित शर्मा को उन्होंने मिड-ऑफ से एक्स्ट्रा कवर के बीच कैच आउट कराया। वहीं रहाणे को बेहतरीन स्विंग गेंद से क्लीन बोल्ड किया। उमर की सटीक गेंदबाजी का मुंबई के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और टीम मात्र 120 पर ढेर हो गई। 

31 साल के उमर नीजर मीर का जन्म जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ था। उमर दाएं हाथ के मीडिया पेस बॉलर हैं। पुलवामा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस पेसर ने साल 2013 में असम के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। साल 2014 में जब पिछली बार रणजी ट्रॉपी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर की भिड़ंत हुई थी तब भी उमर उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे। उमर नजीर मीर ने जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक 58 फर्स्ट क्लास, 36 लिस्ट ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें मीर ने फर्स्ट क्लास मैच में अबतक 142, लिस्ट ए में 54 और टी20 में 32 विकेट लिए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़