जानें कौन है वैभव सूर्यवंशी? जो युवराज और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं

Vaibhav Suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 1 2024 12:49PM

वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। दरअसल, पिछले साल से रिकॉर्ड तोड़ने का जो सिलसिला शुरू किया वह अभी भी कायम है। मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वैभव ने अपनी इस पारी में छक्के और चौकों की बरसात की।

भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। दरअसल, पिछले साल से रिकॉर्ड तोड़ने का जो सिलसिला शुरू किया वह अभी भी कायम है। मंगलवार को चेन्नई के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वैभव ने अपनी इस पारी में छक्के और चौकों की बरसात की। 

बता दें कि, भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 293 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। वैभव सूर्यवंशी टेस्ट मैच में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखे। 

उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की साथ ही 58 गेंदों में अपनी सेंचुरी भी ठोकी। वैभव की पारी में 14 चौके और चार छक्के भी शामिल थे। इसके बाद वह 104 रन पर रनआउट हो गए। ये शतक किसी भी भारतीय का अंडर-19 टेस्ट में सबसे तेज शतक है। 

 दुनिया में ये उनकी उम्र का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के मोइन अली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक जमाया था। मोइन अली का ये रिकॉर्ड केवल दो गेंदों के कारण बच गया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़