IND vs AUS: जानें कौन हैं Xavier Bartlett? जिन्होंने विराट-गिल को बनाया अपना शिकार

Xavier Bartlett
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 23 2025 3:15PM

बार्टलेट ने अपने करियर की शुरुआत 2 फरवरी 2024 को मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की थी। उन्होंने अपने करियर में अभी तक खेले 5 वनडे मैचों की 5 पारियों में 4.15 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी पूरा किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी एक बार निराश किया। हालांकि, रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से दमखम दिखाया और शतकीय पारी खेली। वहीं कोहली और गिल को अपना शिकार बनाने वाले जेवियर बार्टलेट की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

दरअसल, जेवियर बार्टलेट ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। बार्टलेट अपने करियर का महज पांचवां मैच खेल रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।  

टॉस हारकर बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली टीम इंडिया ने सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाया। बता दें कि, अपने करियर का पांचवां वनडे मैच खेल रहे बार्टलेट ने गिल के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। भारत अभी इस झटके से सही से उभरा भी नहीं था कि भारत के रन मशीन विराट कोहली सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें आउट करने वाले बार्टलेट थे। इस तरह से उन्होंने एक ही ओवर में 2 अहम विकेट झटकर टीम इंडिया को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया। 

कौन हैं बार्टलेट?

बता दें कि, बार्टलेट ने अपने करियर की शुरुआत 2 फरवरी 2024 को मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले से की थी। उन्होंने अपने करियर में अभी तक खेले 5 वनडे मैचों की 5 पारियों में 4.15 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी पूरा किया। वहीं बार्टलेट ने अभी तक खेले 11 टी20 की 10 पारियों में 7.08 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट झटके हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़