वियान मुल्डर ने बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ ये करिश्मा

Wiaan Mulder
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 7 2025 12:44PM

अब साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने डबल सेंचुरी जड़ रिकॉर्ड बुक हिला दी है। मुल्डर का दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में ये कमाल किया है। जी हां साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौर पर हैं। जहां उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

क्रिकेट जगत में इस समय युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। जहां इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है वहीं अब साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने डबल सेंचुरी जड़ रिकॉर्ड बुक हिला दी है। मुल्डर का दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में ये कमाल किया है। जी हां साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौर पर हैं। जहां उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कप्तानी की थी, लेकिन ग्रोइन इंजरी के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

वहीं टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका कीटीम ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे वियान मुल्डर ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। बतौर कप्तान वह डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे खिलाड़ी बने। 

करिश्मा तो तब हुआ जब उन्होंने अपनी पहली पारी में 250 रन का आंकड़ा छुआ। मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू मैच की पहली पारी में 250 रन का आकंड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसेपहले वर्ल्ड क्रिकेट में ये कारनामा कोई नहीं कर पाया।

वहीं वियान मुल्डर बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी और 70 सालों में पहले कप्तान बने हैं। जैकी मैकग्ल्यू ने 1955 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। कुल मिलाकर, वह डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 34वें टेस्ट कप्तान हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़