Women World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया

 South Africa beat Bangladesh

उसकी तरफ से लॉरा वोलवार्ट ने 41, कप्तान सुन लुस ने 25,मारिजान कैप ने 42 और चोले ट्रायन ने 39 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिये फरीहा तृष्णा ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये।

डुनेडिन, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 32 रन से हराया। बांग्लादेश के सामने 208 रन का लक्ष्य था लेकिन खाका (32 रन देकर चार) और मसाबाता क्लास (36 रन देकर दो) की घातक गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर आउट हो गयी।

बांग्लादेश की पांच बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना (27, शरमीन अख्तर (34), रूमाना अहमद (21), कप्तान निगार सुल्ताना (29) औरऋतु सोनी (27) ही दोहरे अंक में पहुंची। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जानेपर 49.5 ओवर में 207 रनबनाये। उसकी तरफ से लॉरा वोलवार्ट ने 41, कप्तान सुन लुस ने 25,मारिजान कैप ने 42 और चोले ट्रायन ने 39 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिये फरीहा तृष्णा ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़