Womens ODI World Cup 2025 Schedule: फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां देखें महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल

Womens ODI World Cup 2025
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Sep 29 2025 3:11PM

वर्ल्ड कप में भारत अपना दूसरा मैच 5 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी। वनडे में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को आगे लेकर जाना चाहेगी।

30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम बेताब है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से करने जा रही है। इस दौरान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।  

भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी। गुवाहाटी में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारत अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगी। पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मेजबान टीम अपने घर में अपना वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी। 

वहीं भारत दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, लेकिन कभी भी वो खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार उसका इरादा खिताब जीतने का है। इस दौरान मेजबान टीम का सामना पाकिस्तान से भी होगा। 

5 अक्तूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

 महिला वर्ल्ड कप में भारत अपना दूसरा मैच 5 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी। वनडे में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को आगे लेकर जाना चाहेगी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सभी मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। 

भारत का शेड्यूल

पहला मैच- IND vs SL- 30 सितंबर (गुवाहाटी)

दूसरा मैच- IND vs PAK- 5 अक्तूबर (कोलंबो)

 तीसरा मैच- IND vs SA- 9 अक्तूबर (विशाखापट्टनम)

चौथा मैच- IND vs AUS- 12 अक्तूबर (विशाखापट्टनम)

पांचवां मैच-IND vs ENG- 19 अक्तूबर (इंदौर)

छठा मैच-IND vs NZ- 23 अक्तूबर (नवी मुंबई)

सातवां मैच-IND vs BAN- 26 अक्तूबर (नवी मुंबई)

बता दें कि, महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच 29 और 30 अक्तूबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो उसके मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे। अगर वो पहले दौर से ही बाहर हो जाता  है तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारत में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़