पाकिस्तान की लगातार 17वीं हार, महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने हराया

South Africa beat Pakistan

इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ट (75) और कप्तान सुनेर लूस (62) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 223 रन बनाये।पाकिस्तान के लिये स्पिनर गुलाम फातिमा ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये।

माउंट मोनगानुई। तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिये जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को दस रन की जरूरत थी। इस्माइल ने तीन रन देकर दो विकेट चटकाये और अपनी टीम को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ट (75) और कप्तान सुनेर लूस (62) के अर्धशतकों की मदद से नौ विकेट पर 223 रन बनाये।पाकिस्तान के लिये स्पिनर गुलाम फातिमा ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नजरें कोहली के बल्ले पर, क्या जमा पाएंगे शतक

पाकिस्तान के लिये ओमैमा सोहेल ने 65 और निदा दर ने 55 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दो मैचों के बाद अपराजेय है और तालिका में तीसरे स्थान पर है।वहीं पाकिस्तान सभी मैच हारकर सबसे नीचे है। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दक्षिण अफ्रीका के लिये वोल्वार्ट ने 91 गेंद की पारी में दस चौके लगाये। वहीं कप्तान लूस ने उनका बखूबी साथ देते हुए 102 गेंद में 62 रन जोड़े। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की। फातिमा ने दो ओवरों में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की रनगति पर अंकुश लगाया। सी ट्रायोन (31) और तृषा शेट्टी (31) ने 55 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान को नाहिदा खान (40) और सिदरा अमीन (12) ने अच्छी शुरूआत दी। इस्लामी ने अमीन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। उसके बाद अगली गेंद पर कप्तान बिस्माह मारूफ खाता खोले बिना आउट हो गए। पाकिस्तानी टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़