IPL को मिला नया चैम्पियन, कोहली के नाम रही 'विराट' विजय

Virat Kohli
ANI

एक बड़े खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने करियर में सभी प्रमुख टूर्नामेंट में विजय हासिल करे। विराट की टीम आईपीएल के खिताब से अभी तक वंचित थी। आपको बता दें विराट ने टी−20 और टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया है।

आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने आईपीएल−2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। आईपीएल के 18वें सीजन में उसे एक नया चैम्पियन मिल गया है। 17 साल से यह टीम इस खिताब के लिए तरस रही थी। इस टीम के पास विराट कोहली जैसा खिलाड़ी होने के बावजूद आईपीएल का चैम्पियन बनना नसीब नहीं हुआ। एक से एक धाकड़ खिलाड़ी बेंगलुरू की टीम में रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलिर्यस का नाम इसमें लिया जा सकता है। पर, मंगलवार 3 जून को किस्मत चमक गई। सभी ने विराट कोहली को मैदान पर रोते देखा। उनका भावनओं में बहना स्वाभाविक था। एक बड़े खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने करियर में सभी प्रमुख टूर्नामेंट में विजय हासिल करे। विराट की टीम आईपीएल के खिताब से अभी तक वंचित थी। आपको बता दें विराट ने टी−20 और टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया है। उनका करियर ढलान पर है, ऐसे में यह खिताबी जीत उन्हें कितना सुकून देगी, इसका अनुमान लगाना कठिन नहीं है।

यही वजह है कि मैच के बाद सारे खिलाड़ी विराट कोहली को बधाई देने के लिए दौड़ पड़े। डीविलिर्यस और कभी बेंगलुरू टीम का हिस्सा रहे क्रिस गेल ने मौजूद रहकर इस पल को और खास बना दिया। हांलाकि, यह जीत केवल 6 रनों से हुई। इसके बावजूद रिकॉर्ड बुक में बेंगलुरू के नाम पहली जीत दर्ज हो गई। पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया तो इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदान रहा। एलीमिनेटर−2 में उन्होंने मुंबई इंडियंस को हरा कर पंजाब को फाइनल में पहुंचा दिया। श्रेयस की 87 रनों की नाबाद पारी ने 5 बार की चैम्पियन मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं की आलोचना भी हो रही है।

कई मायनों में खास रहा यह आईपीएल

इस बार का आईपीएल कुछ युवाओं को सामने लाया है। ये भारत का भविष्य हैं। इसमें सबसे पहला नाम बिहार के वैभव सूर्यवंशी का है जिसने 14 साल की उम्र में झंडा गाड़ दिया है। राजस्थान रायल्स की टीम की ओर से उसने पारी की शुरुआत की। एक शतक और एक अर्ध शतक के साथ उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। वैभव ने अपनी साहसिक बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित किया है। गुजरात टीम के साई सुदर्शन ने कुल 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन इंग्लैंड जाने वाली टीम में भी हो गया है। पारी का आगाज करते हुए सुदर्शन ने कई अच्छी पारियां खेलीं। पंजाब किंग्स टीम के प्रियांश आर्य ने भी सबका ध्यान खींचा है। उसने भी अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की। पंजाब के ही शशांक सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभा कर कई उपयोगी पारियां खेलीं। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने का श्रेय उसे जाता है। हालांकि, दुर्भाग्य से श्रेयस को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया। चेन्नई टीम के 17 वर्षीय ओपनर आयुष म्हात्रे ने कप्तान धोनी को प्रभावित किया। इन युवाओं ने भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है। 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli ने RCB को दे दिया अपना दिल, जीत के बाद Anand Mahindra ऐसे हुए भावुक

गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ी छाप

भारतीय टीम की ओर से कुछ मैच खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में सर्वाधिक 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता है। गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इसी कारण उसका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हो गया है। मोहम्मद शमी की गैर हाजिरी में इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन का दबाव कृष्णा पर रहेगा। वह भारतीय टीम में स्थायी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरा उनके लिए सुनहरा मौका है। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ में अवश्य पहुंचाया लेकिन निर्णायक मैच में उनकी गेंदबाजी प्रभावहीन रही। पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में बुमराह ने 40 रन दे दिए और कोई विकेट भी नहीं चटका सके। दरअसल, बुमराह फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। शुरू के कई मैच में वह उतरे भी नहीं। फिटनेस की संदिग्ध दशा के नाते ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नहीं बनाया गया है।

बेरंग दिखे कई दिग्गज खिलाड़ी

आईपीएल−2025 में कुछ खिलाडि़यों ने बहुत निराश किया। इनमें सबसे आगे लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत का नाम है। फ्रैंचाइजी कंपनी ने उन्हें सबसे महंगे दाम 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपने आखिरी मैच में बेंगलुरू के विरुद्ध शतक जरूर लगाया लेकिन अपनी टीम को प्ले ऑफ तक नहीं पहुंचा सके। इस आईपीएल में पंत बिल्कुल नहीं चले। उनकी कप्तानी भी बेदम रही। इसी तरह कोलकाता टीम के वेंकटेश को काफी मोटी रकम 23.75 करोड़ मिली लेकिन रन बनाने में नाकाम रहे। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 18 करोड़ में खरीदे गए थे पर, वह चोट से जूझते रहे। जिन मैचों में खेले उसमें रन नहीं बना पाए। चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज भी 18 करोड़ में खरीदे गए थे लेकिन असर नहीं दिखा पाए। टूर्नामेंट के बीच में ही वह चोटिल होकर बाहर हो गए। कोलकाता टीम के रिंकू सिंह को 13 करोड़ मिले मगर, वह अपना जलवा नहीं दिखा सके।

(इस लेख में लेखक के अपने विचार हैं।)
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़