आखिर कौन सी चीज रोहित शर्मा को बनाती है सबसे अलग !

rohit-sharma-is-a-big-name-in-world-cricket

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली के आसपास नजर नहीं आने वाले रोहित शर्मा आज उन्हें भी पीछे छोड़ते जा रहे है। रोहित समय के साथ लगातार शतकों का बड़ा अंबार खड़ा कर रहे है। वहीं बात जब पावर हिटिंग की आती है तो रोहित से बेहतर कोई नहीं है।

विश्व क्रिकेट में रोहित शर्मा एक बड़ा नाम है। रोहित वह खिलाड़ी है जिसने मैदान में ना जाने कितने रिकार्ड बनाएं और तोड़े है जिसको पूरा करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। रोहित वनडे क्रिकेट में अबतक तीन दोहरे शतक बना चुके है। ऐसा करने वाले वो विश्व क्रिकेट में एकमात्र बल्लेबाज है। इसके अलावा भारत के लिए खेलते हुए वह टी-20 क्रिकेट में 4 शतक जड़ चुके है। रोहित की सक्सेस लिस्ट में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बाकी था। जिसे उन्होंने 2019 में पूरा कर दिया। रोहित शर्मा ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में पहली बार ओपनिंग की और मौका मिलते ही एक सीरीज में 3 शतक जड़ दिया। रोहित ने इस सीरीज में दोहरा शतक भी जड़ा। 2013 से वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले रोहित को टेस्ट क्रिकेट में पहले मौका मिल जाना चाहिए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं औऱ रोहित शर्मा को सफेद जर्सी में ओपनिंग पर आते-आते काफी समय लग गया। रोहित इस समय भारतीय टीम का सबसे खास हथियार है। साल 2019 रोहित के लिए काफी शानदार रहा है। रोहित इस साल अपने बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे है। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह की कप्तानी में पठान को दिखती है धोनी की झलक

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली के आसपास नजर नहीं आने वाले रोहित शर्मा आज उन्हें भी पीछे छोड़ते जा रहे है। रोहित समय के साथ लगातार शतकों का बड़ा अंबार खड़ा कर रहे है। वहीं बात जब पावर हिटिंग की आती है तो रोहित से बेहतर कोई नहीं है। रोहित के बड़े शॉट लगाने की क्षमता के बारे में बात करते हुए पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि एक ओवर में तीन-चार छक्के मारना और 45 गेंदों पर 80-90 रन बनाना एक कला है जो मैंने विराट में भी उतनी निरंतरता से नहीं देखी जितनी रोहित में है।”

जाहिर है सहवाग की बात काफी सच्चाई नजर आती है। अगर आपने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को नोटिस किया हो तो वह हमेशा अपनी पारी के शुरूआती गेंदों पर टिकने की कोशिश करते है। क्योंकि उन्हें भी पता है कि एक बार वह पिच पर सेट हो गए तो वह पांचवे गियर में बल्लेबाजी कर सकते है। वह 200 के उपर के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते है। रोहित के पास ऐसी तकनीक है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। रोहित खुद अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहते है कि “आपको बड़े छक्के मारने के लिए बड़ा शरीर नहीं चाहिए। छक्के मारने के लिए केवल पावर ही नहीं टाइमिंग की भी जरूरत पड़ती है। गेंद बल्ले के बीच में लगनी चाहिए और आपका सिर स्थिर होना चाहिए। छक्के मारने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है”।

रोहित इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक है। इस समय क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को भी वह अपने प्रदर्शन से कड़ी टक्कर दे रहे है। अगर रोहित और विराट कोहली के पिछले पांच साल के प्रदर्शन की तुलना की जाएं तो रोहित और विराट बिल्कुल साथ नजर आते है। विराट ने पिछले पांच सालों में 140 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि 68.42 औसत से 7048 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक-रेट 103.28 रहा है। रोहित की बात करें तो इस दौरान हिटमैन के नाम 152 मैचों में 51.50 की औसत से 7005 रन दर्ज हुए और स्ट्राइक-रेट 105.95 रहा है।

इसे भी पढ़ें: पंत की आलोचना पर रोहित शर्मा का जवाब, कहा- मैदान पर जो करना चाहते है उसे करने दें

गौरतलब है कि अपने करियर के शुरूआती दिनों में रोहित लगातार टीम से अंदर बाहर होते आ रहे है। रोहित ने कई मौके पर पहले अपने प्रदर्शन से निराश किया था। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब से रोहित को वनडे क्रिकेट में ओपनिंग का जिम्मा दिया। उनका गेम बदल गया। रोहित साल 2019 में शानदार फार्म में है। इस साल हुए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़ दिए थे। टी-20 क्रिकेट में भी रोहित के नाम कॅरियर में कुल 4 शतक दर्ज है। रोहित ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी काफी नाम कमाया है। जिसे देखते हुए कई बार उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट टी-20 में भारत का कप्तान बनाने के बारे कहा जाता है। हालांकि रोहित इस समय भारत के नियमित कप्तान नहीं है। वह विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते है। अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने भारत को निदहास और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट जिताएं है। इन दिनों रोहित विराट की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे है। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जिसमें भारत अभी 1-1 से बराबरी पर है। रोहित ने सीरीज के पहले मैच में फेल होने के बाद दूसरे मैच में 85 रनों की पारी खेली। वह अपने पांचवे शतक से चूक गए। लेकिन जिस तरह से रोहित जबरदस्त फार्म में नजर आ रहे है। उसे देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि हर मैच में उनके फैंस को हिटमैन से शतक की उम्मीद रहती है। रोहित की सफलता का राज उनकी शानदार तकनीक है। इसके साथ ही इस समय वह अपने करियर के शानदार फार्म में चल रहे है। जिसे देखते हुए उनके फैंस को रोहित से हर दिन नए रिकार्ड तोड़ने की उम्मीद रहती है।

- दीपक कुमार मिश्रा

(इस लेख में लेखक के अपने विचार हैं।)
All the updates here:

अन्य न्यूज़