टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा भारत का दबदबा, विराट के वीरों ने लिखी नई गाथा

team-india-performance-in-test-cricket

विराट की कप्तानी में भारत ने हर मैच जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में विराट ने कप्तानी में कई रिकार्ड बनाएं और तोड़े जो उनकी कामयाबी का बखान करते है। भारत ने इंदौर टेस्ट जीतकर अपना लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है।

टीम इंडिया ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश का काम तीन दिन में तमाम कर दिया। बांग्लादेश इस मैच में भारत के सामने टक्कर तो क्या ढंग से टिकने की हिम्मत भी नहीं दिखा पाया। भारत को अब इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल है। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने छह मैच खेले है और छह में जीत हासिल कर उसके 300 अंक है। भारत का यह प्रदर्शन बताता है कि वह इस चैंपियनशिप में अकेले ही सबपर भारी है। अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर काबिज टीम के बारे में बात की जाएं तो वह न्यूजीलैंड है। कीवी टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में 60 अंक है। विराट की कप्तानी में जिस तरह से भारत सफेद जर्सी की क्रिकेट में कमाल कर रहा है उसकी सारी दुनिया कायल है। बल्लेबाज के तौर पर अपना लोहा मनवाने वाले विराट कोहली कप्तानी में भी सबको चौंका रहे है। विराट को देखकर लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में वह ही असली बॉस है। विराट हर किसी को पीछे छोड़े जा रहे है। सफेद जर्सी में कप्तान विराट दहाड़ लगा रहे है और सबको बता रहे है कि आखिर वह सबसे खास क्यों है। 

इसे भी पढ़ें: डे-नाइट टेस्ट मैच होगा बेहद खास, टॉस से पहले पैराट्रूपर सौंपेंगे कप्तानों को पिंक बॉल

विराट की कप्तानी में भारत ने हर मैच जीता है। बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में विराट ने कप्तानी में कई रिकार्ड बनाएं और तोड़े जो उनकी कामयाबी का बखान करते है। भारत ने इंदौर टेस्ट जीतकर अपना लगातार छठा टेस्ट मैच जीता है। विराट ने लगातार ज्यादा मैच जीतने में अब भारतीय रिकार्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में लगातार छह टेस्ट मैच जीते थे।

विराट की सेना सफेद जर्सी में एकतरफा शिकार करते आ रही है। द. अफ्रीका हो या विंडीज दोनों ही जगह टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है। लगता है कोहली को पारी के अंतर से जीत कुछ ज्यादा ही पसंद है.. तभी तो वह इस मामले में भारतीय कप्तान की लिस्ट में टॉप पर आ पहुंचे है। विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को अब तक 10 बार पारी के अंतर से टेस्ट मैच जिताएं है। इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 9 मैचों में पारी के अंतर से जीत हासिल की थी। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 8 और सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने सात बार पारी के अंतर से जीत हासिल की थी। 

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले 3 मैचों में पारी से जीत हासिल कर चुकी है। इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से जीत हासिल की। वहीं टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में द.अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था और पुणे टेस्ट में भी भारत ने पारी और 137 रन से जीत दर्ज की है। भारत ने लगातार तीसरा मैच पारी और 100 से अधिक रनों से जीता है। कंगारू टीम के बाद भारत की ऐसा कारनामा करने वाला देश है। जीत का ये फासला बताता है कि विराट को ना सिर्फ जीत पसंद है बल्कि उन्हें बड़ी जीत ज्यादा अच्छी लगती है। विराट सफलता के ऐसे रथ पर सवार है जिसको कोई रोक नहीं पा रहा है। विराट हर दिन एक नए रिकार्ड को तोड़ रहे है। विराट ने भारतीय कप्तान के रिकार्ड को तो तोड़ा ही है..साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ऐलेन बार्डर की भी बराबरी कर ली है। विराट ने अपनी कप्तानी में 32वीं टेस्ट जीत दर्ज की है। उन्होंने एलेन बार्डर के 32 टेस्ट जीतने के रिकार्ड की बराबरी की है। कोहली से आगे अब ग्रीम स्मिथ 53 जीत, रिकी पॉन्टिंग 48 जीत, स्टीव वॉ 41 जीत और क्लाइव लॉयड 36 टेस्ट जीत ही है।

इसे भी पढ़ें: शरीर पर कोहली के नाम का टैटू, माथे पर VK, फैन के लिए कुछ ऐसा था कोहली का रिएक्शन

कोहली का विजय रथ जिस तरह से जारी है उसे देखकर लगता है कि वह भविष्य में अभी कई कप्तानों के रिकार्ड और धवस्त करने वाले है। कोहली को बल्लेबाजी का शेर बताने वाले दिग्गज अब उन्हें कप्तानी में भी असली बॉस मानने लगे है। एक कप्तान के तौर पर विराट हर दिन लगातार आगे बढ़ रहे है। 2018 में अगर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर थोड़ी गलतियां ना की होती तो वहां का नतीजा भी कुछ और होता। लेकिन उसके बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 71 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। भारतीय टीम इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नबंर 1 पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी भारत नंबर 1 पर काबिज है और जिस तरह से वह लगातार खेल रहा है। उसे देखकर लगता है कि इस टीम को रोक पाना मुश्किल है।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़