कृत्रिम रंग-गुलाल कहीं फीका न कर दे हर्ष-उल्लास, इसलिए बरतें यह सावधानियां

holi
कमलेश पांडेय । Mar 16 2022 12:58PM

अमूमन रंगोत्सव होली खेलने के दौरान आपको क्या क्या अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि कृत्रिम रंगों व गुलालों का दुष्प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़े। क्योंकि प्राकृतिक रंगों के महंगे होने की वजह से लोग बाग आधुनिक रासायनिक रंगों का ही प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं।

रंग पर्व होली पर जब से आधुनिकता का रंग चढ़ा है तब से इसके साइड इफेक्ट्स की चर्चा हर जुबां पर होती रहती है।भला हो भी क्यों नहीं, क्योंकि व्यक्ति विशेष की सेहत का सवाल है। कहा भी गया है कि स्वास्थ्य ही धन है। जब यह धन महफूज रहेगा, तभी होली का उमंग और उत्साह आप अपने स्वजनों, परिजनों व मित्रजनों के साथ शेयर कर पाएंगे। 

देखा जाए तो मौजूदा दौर में फूलों की होली या सिर्फ चंदन और गुलाल की होली के बढ़ते प्रचलन के पीछे में प्राकृतिक रंगों से इतर रासायनिक रंगों का बहुत बड़ा योगदान है, जो अक्सर आंख समेत चेहरे के लिए अभिशाप बन जाता है और बहुधा चर्म रोगों का भी कारक बनता है। इसके अलावा, अब अबीर-गुलाल में भी मिलावट होने लगी है, जो दमा और श्वास रोगियों के लिए बहुत ही हानिकारक है।

इसे भी पढ़ें: रंगबिरंगी होली को मनाने के तरीके भी अलग-अलग राज्यों में गजब के हैं

अमूमन रंगोत्सव होली खेलने के दौरान आपको क्या क्या अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि कृत्रिम रंगों व गुलालों का दुष्प्रभाव आपके ऊपर नहीं पड़े। क्योंकि प्राकृतिक रंगों के महंगे होने की वजह से लोग बाग आधुनिक रासायनिक रंगों का ही प्रयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। 

वहीं, गांवों के देश भारत के ग्रामीण या अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में धूल, कीचड़, ग्रीस, जले हुए मोबिल आदि का प्रयोग भी बहुतायत में किया जाता है और युवाओं की उत्साही टीम वाहनों को भी नहीं बख्शती। ऐसे में हर किसी को होली से एक सप्ताह पहले और कुछ दिन बाद तक भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा वसन्तोत्सव का रंग फीका पड़ जायेगा और कुछ ऐसे दाग जीवन पर्यंत रह जाएंगे जो शायद ही छूट पाएं आपके अंतरतम से। 

यही वजह है कि हमने आपको सावधान करते हुए आपकी जानकारी बढ़ाने और सजगता विकसित करने के निमित्त डॉ गरिमा गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी से खास बातचीत की है, ताकि आपको इन रासायनिक रंगों व गुलालों से बचाव व इलाज के तौर तरीकों के बारे में अवगत करवाया जा सके। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार कमलेश पांडेय से बातचीत करते हुए बताया कि यदि कुछ जांचे परखे तौर तरीके अपनाए जाएं तो होली के रंगों से स्किन खराब नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह तो सभी को पता होता है कि होली पर मिलने वाले रंगों में केमिकल होता है, लेकिन इसका मतलब यह कदापि नहीं होना चाहिए कि होली ही न खेली जाए। यह सनातन धर्मावलंबी हिंदुओं के इस बहुप्रचलित पर्व के साथ न्याय नहीं होगा और देवर-भौजाई, जीजा-साली जैसे रिश्तों में नीरसता बढ़ाएगा। हां, हम यहां पर रंग गुलाल खेलने वाले लोगों के लिए कुछ काम के टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप इत्मिनान से रंगों के त्योहार को फूल इंजॉय कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रंगों का त्योहार होली खेलने में तो बड़ा मजा आता है लेकिन कलर्स के केमिकल के साइड इफेक्ट्स से निपटने में मुश्किल खड़ी हो जाती है। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो समस्या और भी बढ़ सकती है। ऐसे में भले ही आप हर्बल कलर्स यूज कर रहे हैं लेकिन काफी देर तक धूप में रहने से भी स्किन खराब हो सकती है। ऐसे में यहां कुछ टिप्स बता रही हूँ जिनसे आप होली पर अपनी स्किन को प्रॉटेक्ट कर सकते हैं। पहला, रंगों से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है, आप स्किन को ज्यादा से ज्यादा कवर कर लें। फुल स्लीव्स के कपड़े और ट्राउजर्स पहनें। इसके अलावा, आप रंग खेलने से पहले वैसलीन, सरसों का तेल या नारियल का तेल लगा लें। इससे कलर आसानी से छूट जाएगा। दूसरा, हर्बल और नैचुरल कलर्स जैसे हल्दी, नीम की पत्ती, हिना, गेंदे के फूल होली खेलने के लिए बढ़िया ऑप्शंस हो सकते हैं। यह आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे और इन्हें छुड़ाना भी आसान होता है। तीसरा, होली खेलने से पहले अच्छी तरह से पानी पी लें, क्योंकि केमिकल के इस्तेमाल से स्किन डिहाइड्रेटेड हो जाती है। इसके अलावा, आप धूप में बाहर काफी लंबे वक्त तक बिना पानी के रहेंगे, यह भी नुकसानदायक हो सकता है। चतुर्थ, होली खेलने के लिए निकलने से पहले स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें। क्योंकि टोनर आपके स्किन पोर्स को बंद करता है जिससे रंग त्वचा के अंदर कम ही पहुंचता है और आपकी स्किन का बचाव होता है। पंचम, गुलाल को हटाने का बढ़िया तरीका है कि आप इसे सूखे कपड़े या हाथों से हटा लें। पानी से छुड़ाने पर यह स्किन पर और फैलता है। छठा, नाखूनों को बचाने के लिए आप इन पर ट्रांसपैरेंट नेल पॉलिश लगा सकते हैं। सातवां, रंग छुड़ाते वक्त स्किन को रगड़ें नहीं। साबुन के बजाए फेशल क्लींजर का इस्तेमाल करें। आठवां, अगर रंग छुड़ाने के बाद आपकी स्किन पर जलन हो रही हो तो उस जगह को ठंडे पानी से धोएं और इस पर कैलामाइन लोशन लगाकर अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके अलावा, सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर की थिक लेयर अप्लाई करना न भूलें।

वहीं, इसी विषय पर कुछ अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के लिए जब हमने डॉ कुलदीप शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अब वसंतोत्सव होली में रंग खेलने से घबराए नहीं, बल्कि हम कुछ सावधानियां बरतने वाले उपाय बता रहे हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होली के रंगों को कैसे छुड़ाएं और उससे कैसे सुरक्षित रहें के उपाय आप जान जाएंगे तो होली नहीं खेलने का भय आपसे दूर होता चला जायेगा। उन्होंने बताया कि होली ऐसा त्योहार है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार होता है। उसमें भी रंगों वाली होली में बिना रंगों-गुलालों के तो होली का सारा मजा ही फीका पड़ जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि होली के दिन रंग तो अच्छे लगते हैं लेकिन होली खत्म होने के बाद यही रंग त्वचा या बालों पर रह जाएं तो बड़ा अजीब सा लगता है। क्योंकि होली के रंगों में केमिकल्स मिश्रित होते हैं और रंगों से त्वचा और बाल खराब हो सकते हैं। आप चाहे लाख कोशिशें कर लें, पर होली के दिन आपके बालों और त्वचा को बहुत कुछ झेलना पड़ता है। आप भले ही ऑरगेनिक रंगों से होली मनाएं, लेकिन कोई दूसरा कैसे रंगों का इस्तेमाल कर रहा है, ये आपको नहीं पता। यही वजह है कि आपकी त्वचा और बाल लंबे समय तक खराब हो सकते है। इससे बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे इस्तेमाल किए जाते हैं और उससे भी यदि परेशानी कम नहीं हो तो फिर इलाज ही दूसरा रास्ता बचता है, जिसे लोग खूब आजमाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: होली पर्व के साथ भक्त प्रह्लाद की कथा का क्या है संबंध?

उन्होंने आगे बताया कि होली खेलने से पहले आप निम्नलिखित उपाय करें तो आपको काफी राहत मिल सकती है। पहला, सन्स्क्रीन का इस्तेमाल करें। होली खेलने से पहले आप चेहरे और हाथों पर सन्सक्रीन लगाएं, इससे खतरनाक कैमिकल्स से बचाव होगा। वहीं, होली पर अपनी त्वचा की रक्षा के लिए होली खेलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर 20 एसपीएफ सनस्क्रीन का लेप कीजिए। यदि आपकी त्वचा पर फोड़े, फुन्सियां आदि हैं तो 20 एसपीएफ से ज्यादा की सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर सनस्क्रीन में माइस्चराइजर होता है। दूसरा, खुले अंगों पर माइस्चराइजर लगाएं। यदि आपकी त्वचा अत्यधिक शुष्क हैं तो पहले सनस्क्रीन लगाएं, फिर कुछ समय इंतजार के बाद ही त्वचा पर माइस्चराइजर का लेप करें। आप अपनी बाजू तथा सभी खुले अंगों पर माइस्चराइजर लोशन या क्रीम का उपयोग करें। तीसरा, रंग खेलने से पहले नाखून पर नेलपेंट लगाएं। रंगों से नाखून के बचाव के लिए रंग खेलने से पहले नाखूनों पर गहरे रंग का नेलपेंट लगाए, जिससे रंग नाखून के अंदर तक नहीं जाएगा। चतुर्थ, नारियल तेल का इस्तेमाल करें। आजकल बाजार में सनस्क्रीन सहित हेयर क्रीम आसानी से उपलब्ध हो जाती है। थोड़ी से हेयर क्रीम लेकर उसे दोनों हथेलियों पर फैलाकर बालों की हल्की-हल्की मालिश करें। इसके लिए आप विशुद्ध नारियल तेल की बालों पर मालिश भी कर सकते है। इससे भी रासायनिक रंगों से बालों को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि आपको रंग छुड़ाने में भी कुछ एहतियात बरतनी चाहिए। पहला, होली खेलने के बाद रंग निकालने में एहतियात बरतना जरूरी होता है। रंग निकालते समय साबुन की जगह सिंथेटिक डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। इसका पीएच लेवल साबुन से कम होता है। रंग निकालने के लिए मस्लिन क्लोथ का प्रयोग भी किया जा सकता है। फिर भी ऐसा हो सकता है कि आपको चहरे और स्किन में जलन हो। इसके लिए आप खीरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरा, चेहरे के लिए खीरे का उपयोग करें। आलू के टुकड़े को काट कर इसे फ्रिज में रख दें और प्रयोग करें। आप जलन को कम करने के लिए खीरा और टी बैग्स भी उपयोग कर सकते हैं। तीसरा, एक और काम का नुस्खा रंग उतारने के लिए है। वह यह कि आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक अच्छा मॉश्चराइजर तो है ही, साथ में बहुत आसानी से गाढ़े से गाढ़ा रंग निकाल देता है और आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी रखता है।

बहरहाल, इस साल आप बिना किसी चिंता के होली खेल सकते हैं, बशर्ते कि आप नामी गिरामी चिकित्सकों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखे और इन्हें आजमाएं। इसलिए यह सब आपको बताया गया है।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़