‘सुलतान’ पूरी तरह सलमान खान की फिल्म

प्रीटी । Jul 11 2016 1:25PM

सलमान खान के इर्द गिर्द घूमती ‘सुलतान’ खेल फिल्मों के लिहाज से कोई खास फिल्म नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए तैयार किया गया मनोरंजन का मसालेदार तड़का है।

सलमान खान के इर्द गिर्द घूमती ‘सुलतान’ खेल फिल्मों के लिहाज से कोई खास फिल्म नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर एक बड़े दर्शक वर्ग के लिए तैयार किया गया मनोरंजन का मसालेदार तड़का है। फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसे बेवजह लंबा खींचा जाना है जो उसकी चमक थोड़ी कम कर देता है। लेकिन सलमान खान दर्शकों का पैसा वसूल कराने के लिए फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ते। बॉक्स ऑफिस पर उनके पुराने रिकार्ड को देखकर लगता है कि कुश्ती पर आधारित यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करेगी।

‘सुलतान’ एक ऐसे इंसान की कहानी है जिसे जिंदगी में देर से उसकी राह का पता चलता है। महिला पहलवान (अनुष्का) से उसका प्यार उसे कुश्ती की तरफ खींचता है। दोनों ही खेल के सर्वश्रेष्ठ स्तर के चैंपियन हैं और उनका प्रेम संबंध आगे शादी में बदल जाता है। लेकिन जब सब कुछ सही हो रहा होता है तो उनकी कहानी में एक नया मोड़ आता है और दोनों अलग हो जाते हैं। इसके बाद नायक कुश्ती से मुंह मोड़ लेता है। आठ साल बाद उसके दरवाजे पर एक और मौका दस्तक देता है। लेकिन क्या वह दूसरे मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है? इस सवाल का जवाब फिल्म का रोचक पहलू है।

फिल्म में सलमान के किरदार को सबसे बेहतरीन दिखाने के लिए कई छूट ली गयी हैं और कई बार तार्किकता को दरकिनार किया गया है। फिल्म रोमांस, भावनाएं और हिंसा का मिश्रण है। यह नयी बोतल में पुरानी शराब जैसी है। सलमान साफ तौर पर फिल्म की जान हैं और बाकी कलाकार- अनुष्का, अमित साद, कुमुद मिश्रा, अनंत विधात और रणदीप हुडा (विशेष किरदार में) फिल्म को आगे ले जाने में उनका साथ देते हैं। कुल मिलाकर ऐसा लगता है कि ‘सुलतान’ अपनी सभी खामियों के बावजूद देखी जा सकती है।

कलाकार- सलमान खान, अनुष्का शर्मा, अमित साद, कुमुद मिश्रा, अनंत विधात, रणदीप हुड्डा और निर्देशक- अली अब्बास जफर।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़