नूर में सोनाक्षी सिन्हा नहीं दिखा पायीं कोई ''नूर''

[email protected] । Apr 26 2017 12:35PM

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में बनने वाली नायिका प्रधान फिल्में नहीं चलतीं दरअसल सोनाक्षी से फिल्म के चयन में गड़बड़ियां हो रही हैं जिससे वह लंबे अर्से से एक अदद हिट की तलाश में हैं।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'नूर' की खास बात यह है कि यह पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तियाज के मशहूर नावेल 'कराची यू आर किलिंग मी' से प्रेरित है। यह एक ऐसी महिला पत्रकार की कहानी है जोकि कुछ अलग कर के नाम कमाना चाहती है और इसके लिए पूरा जज्बा भी रखती है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में सोनाक्षी 'अकीरा' फिल्म में भी लीड किरदार में नजर आईं थीं लेकिन वह फिल्म चल नहीं सकी। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में बनने वाली नायिका प्रधान फिल्में नहीं चलतीं दरअसल सोनाक्षी से फिल्म के चयन में गड़बड़ियां हो रही हैं जिससे वह लंबे अर्से से एक अदद हिट की तलाश में हैं।

फिल्म की कहानी नूर (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्दगिर्द घूमती है। वह एक टीवी चैनल की रिर्पोटर है। नूर चाहती है कि उसका बॉस उसे किसी हट कर विषय पर काम करने को कहे लेकिन वह उसे रूटीन स्टोरी ही कवर करने के लिए कहता रहता है। यह सब नूर को पसंद नहीं है और वह इधर उधर हाथ पैर मारती रहती है ताकि उसके हाथ कुछ एक्सक्लूसिव लग जाये और वह नाम कमा सके। एक दिन नूर के हाथ एक ऐसी सनसनीखेज स्टोरी आती है जो सफेदपोशों का असली चेहरा समाज के सामने ला सकती है। दरअसल उसकी नौकरानी का भाई एक किडनी ट्रांसप्लांट गिरोह के चगुल में फंसकर अपनी एक किडनी गंवा बैठाता है और इस मामले की परत में जाते जाते नूर के हाथ ऐसे सुबूत लग जाते हैं जिनसे पता चलता है कि इस पूरे खेल में कुछ बड़े लोग और नामी डॉक्टर शामिल हैं। नूर इसके बारे में अपने बॉस को बताती है तो बॉस उससे यह स्टोरी लेकर रख लेता है। एक दिन नूर देखती है कि उसकी स्टोरी किसी और चैनल पर चल रही है तो उसके होश उड़ जाते हैं। यह स्टोरी सामने आने के बाद सफेदपोश अपने आपको बचाने में लग जाते हैं और नूर के लिए मुश्किलों का दौर शुरू हो जाता है।

नूर के रोल में सोनाक्षी खूब जमी हैं। अकीरा में ऐक्शन दृश्यों में जान डालने के बाद सोनाक्षी ने नूर के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है। कनन गिल, पूरब कोहली, शिबानी और एम.के. रैना ने ठीकठाक काम किया है। फिल्म का गीत संगीत सामान्य है। निर्देशक सुन्हील सिप्पी की कहानी पर पकड़ नहीं रही इसलिए इंटरवेल के बाद की फिल्म पथ से भटकती हुई नजर आती है। फिल्म की शुरूआत भी धीमी है।

कलाकार- सोनाक्षी सिन्हा, कनन गिल, पूरब कोहली, शिबानी दांडेकर, एक के रैना, मनीष चौधरी, कैमियो सनी लियोनी और निर्देशक सुन्हील सिप्पी।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़