3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

dry ice
Common Creatives

छत्तीसगढ़ से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव से एक और दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी में आए एक 3 साल के मासूम की जान चली गई है। क्या सचमुच ड्राई आइस खाने से मौत हो जाती है, आइए जानते हैं। ड्राई आइस एकदम सामान्य बर्फ की तरह दिखने वाली सूखी बर्फ होती है।

अक्सर देश में कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां ड्राई आइस खाने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। शादी में आए एक 3 साल के बच्चे ने ड्राई आइस खाने की वजह से मासूम की मौत हो गई। बता दें कि, बर्फ में खुले में पड़ी थी, जिसे बच्चे ने सामान्य बर्फ समझकर खा ली। बर्फ खाने से कुछ देर बाद घर लौटते समय बच्चे की अचानक से तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

क्या है ड्राई आइस?

ड्राई आइस एकदम सामान्य बर्फ की तरह दिखने वाली सूखी बर्फ होती है, जिसे आमतौर पर शादियों या पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, इस बर्फ से धुआं निकलता है, जिससे आसपास का माहौल शानदार लगता है। वहीं ड्राई आइस सॉलिड कार्बन डाइऑक्साइड की मदद से बनाई जाती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल फूड इंडस्ट्री में किया जाता है। इस बर्फ का तापमान करीब 80 डिग्री सेल्सियस तक होता है।

ड्राई आइस खाने के नुकसान

- ड्राई आइस खाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकती है।

-  इस बर्फ के खाने से आपके लिए एक मेडिकल इमरजेंसी साबित हो सकती है। 

- इसे खाने से कई बार उल्टी आने के साथ होती है साथ ही मुंह में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है।

- इसको खाने से चक्कर आने के अलावा शरीर से ब्लीडिंग भी हो सकती है।

- इस बर्फ खाने से लंबे समय तक सिर में दर्द बने रहने के साथ ही जी मचलाने जैसी समस्या भी हो सकती है।

पेट के लिए हानिकारक

ड्राई आइस खाना आपके लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसके खाने से आपके गैस्ट्रोइंटसटाइनल समस्याएं जैसे पेट फूलना, पेट में दर्द होने के साथ अपच जैसी समस्या हो सकती है। ड्राई आइस खाने से गैस्ट्रिक डिसटेंशन होने के साथ ही साथ कई बार आंतें भी प्रभावित हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़