अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने वाली कॉपर टी के गंभीर नुकसान, जानने से पहले दो बार सोचें!

Copper T
Instagram

कॉपर टी के कई संभावित साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं, जिनमें मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक दर्द और ब्लीडिंग, सफेद डिस्चार्ज, और गलत तरीके से लगने पर गर्भाशय में चोट शामिल हैं। यह डिवाइस कभी-कभी एलर्जी और योनि में खुजली का कारण भी बन सकता है, जिससे महिला स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ज्यादातर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कॉपर टी लगवा लेती हैं। लेकिन बाद में इसके कई नुकसान देखने को मिलते हैं। दरअसल, कॉपर टी फीमेल बर्थ कंट्रोल का काफी सेफ और हेल्दी तरीका माना जाता है। हालांकि, यह पूरी तरह से सेहत के लिए सेफ भी नहीं है। कॉपर टी लगवाने से अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाव हो जाता है। लेकिन देखा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को दिक्कते झेलनी पड़ती है। आपको बता दें कि, कॉपर टी एक तरह का छोटा सा डिवाइस है जो तांबे यानी कॉपर और प्लास्टिक को मिलाकर बना बुआ है। इस डिवाइस को गर्भाशय पर लगाया जाता है। यह कॉपर टी प्रेग्नेंसी को रोकता है। जब महिला को प्रेग्नेंट होना चाहती हैं, तो इसे निकलवाकर प्रेग्नेंट हो सकती हैं। खासतौर पर कॉपर टी लगवाने से महिलाओं को शारीरिक रुप से कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कॉपर टी लगवाने से क्या नुकसान होते हैं।

कॉपर टी के साइड इफेक्ट

- आमतौर पर देखा गया है कि कॉपर टी सही जगह पर न लगी हो, तो इससे कई सारी परेशानियां देखने को मिलती हैं।

- पेट के निचले हिस्सा में दर्द होता है।

- व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

- लोअर एब्डॉमिनल में डिसकंफर्ट महसूस होता है।

- गलत तरीके से कॉपर टी लगने के कारण डिसकंफर्ट होता है और यूरिन पास करने में भी काफी दिक्कत होती है। 

सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान ब्लीडिंग

अगर कॉपर टी लगवाने के बाद वे अपनी जगह से मिसप्लेस हो जाए तो कई बार देखा जाता है कि सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान ब्लीडिंग होने लगती है। जिसके तेज दर्द भी होने लगता है।

हैवी पीरियड्स ब्ल फ्लो और पेन

अक्सर होता है कि कॉपर टी के कारण पीरियड्स में हैवी पेन के साथ ही हैवी ब्लीडिंग होती है। कई सारी महिलाओं को ये 12 से 15 दिनों तक पीरियड्स या स्पॉटिंग होती है।

इंफेक्शन बढ़ने का चांस और रैशेज हो जाते हैं

कॉपर टी कारण कई बार एलर्जी डर बना रहता है और जिस वजह से रैशेज और प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या हो जाती है। जिनको एलर्जी की समस्या होती है उनको कॉपर टी निकलवा देना चाहिए।

यूटरस में चोट

यदि कॉपर टी गलत तरीके से लग जाए तो कई बार यूटरस यानी के गर्भाशय में खरोंच लग जाती है। यूटरस की परत पर चोट लग जाती है और खून भी निकल जाता है। इसलिए महिलाओं को कॉपर टी नहीं लगवाना चाहिए या अगर आपके कॉपर टी लगी है, तो इसे जल्द ही निकलवा लें। 

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़