Liver Tumor Symptoms: लिवर ट्यूमर का शिकार हुईं दीपिका कक्कड़, जानिए इस गंभीर बीमारी के शुरूआती लक्षण

Liver Tumor Symptoms
Creative Commons licenses/Picpedia

यदि आप भी ट्यूमर के लक्षणों से अंजान है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर हो गया है। उनके पति शोएब इब्राहिम से बताया कि ट्यूमर का साइज टेनिस बॉल जितमा बड़ा है। ऐसे में डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को सर्जरी की सलाह दी है। ऐसे में यदि आप भी ट्यूमर के लक्षणों से अंजान है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

लिवर ट्यूमर के लक्षण

हेल्छ एक्सपर्ट के अनुसार, पेट के ऊपर दाहिने हिस्से में दर्द होना ट्यूमर का मुख्य लक्षण हो सकता है। एक्ट्रेस दीपिका को भी लिवर ट्यूमर के कारण काफी दर्द झेलना पड़ रहा था। वहीं अगर आपका वेट तेजी से कम होने लगा है, तो आपको इस लक्षण पर भी गौर करना चाहिए। थकान-कमजोरी, पीलिया, भूख कम लगना और पेट में सूजन आदि के लक्षण भी लिवर ट्यूमर का संकेत साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: नौतपा में भीषण गर्मी से बचने के लिए जरूर करें ये काम, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

गंभीर है ये बीमारी

लिवर ट्यूमर की गंभीरता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि इस बीमारी के कारण मरीज की जान भी जा सकती है। वहीं ट्यूमर सौम्य से घातक हो सकता है। सौम्य ट्यूमर मरीज की जान पर हावी नहीं होता है। वहीं समय रहते यदि इसका इलाज नहीं होता है, तो यह घातक साबित हो सकता है और मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बचना चाहते हैं, तो आपको हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वहीं यदि आपको शराब पीने की आदत है, तो आपको इस आदत को छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यह न सिर्फ आपके लिवर बल्कि पूरे स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है। वहीं समय-समय पर लिवर की जांच कराते रहना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़